आमिर अब अंगद बनकर करेगा मंदिर की चौकीदारी, MP के खंडवा में पिछले दिनों 15 मुस्लिम युवक अपना चुके हिंदू धर्म
मध्य प्रदेश के खंडवा शहर स्थित महादेवगढ़ मंदिर में एक और मुस्लिम युवक ने सनातन के प्रति प्रेम दिखाते हुए घर वापसी की। आमिर से अंगद बने युवक ने कहा कि मैं महादेव का चौकीदार बनना पसंद करता हूं। अब वह मंदिर की चौकीदारी करेगा।
Publish Date: Tue, 11 Nov 2025 04:03:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Nov 2025 04:03:39 AM (IST)
आमिर अब अंगद बनकर करेगा मंदिर की चौकीदारी नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा शहर स्थित महादेवगढ़ मंदिर में एक और मुस्लिम युवक ने सनातन के प्रति प्रेम दिखाते हुए घर वापसी की। आमिर से अंगद बने युवक ने कहा कि मैं महादेव का चौकीदार बनना पसंद करता हूं। अब वह मंदिर की चौकीदारी करेगा।
सनातन धर्म में वापसी
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोटवाड़ा निवासी आमिर खान पेशे से चौकीदार है। आमिर ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से सनातन धर्म में वापसी की प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर समिति के संचालक अशोक पालीवाल ने उसकी भावना का सम्मान करते हुए तत्काल आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कराईं।