
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन रविंद्र भवन में मंगलवार को हुआ। इस आयोजन में भाजपा सरकार की उपलब्धियां हितग्राहियों को बताई गई। विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं लागू की गई हैं।
आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शिमला (हिमाचल प्रदेश) से संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभार्थी हितग्राही शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से दिए गए उद्बोधन का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले आठ वर्षों से गरीबों के कल्याण के लिए सतत कार्य किए हैं। फिर चाहे वह सबके लिए आवास बनाने की प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर सारे देश में स्वच्छता का अलख जगाने के कार्यक्रम हो। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार ने निर्धन पिछड़े और गरीब वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं क्रियान्वित कर संबल दिया है। मुख्यमंत्री ने खंडवा की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए चारखेड़ा से खंडवा तक नर्मदा पाइप लाइन को बदलने, भगवंत सागर जलाशय से जसवाड़ी बंधान तक पाइप लाइन स्थापित करने और जसवाड़ी बंधान से सिविल लाइंस संपूर्ण तक नई पाइप लाइन स्थापित करने के लिए धनराशि स्वीकृत कर विकास के प्रति अपना संकल्प दिखाया है। भाजपा जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल और राजेश तिवारी ने भी इस अवसर पर संबोधित किया। कार्यक्रम में कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, निगमायुक्त सविता प्रधान, सीएसपी पूनमचंद गुर्जर भी मौजूद रहे।