खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए अहमदाबाद और प्रयागराज के बीच 25 मार्च से अतिरिक्त विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन नंदियाद, आनंद, वड़ोदरा ,भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन में एसी टू टीयर, एसी थ्री टीयर, दस स्लीपर क्लास और पांच सेकंड क्लास बोगी रहेगी। इस ट्रेन में वह यात्री ही सफर कर सकेंगे जिनका रिजर्वेशन टिकट कन्फर्म रहेगा। इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन का पालन करना भी जरूरी होगा।
रेलवे से प्राप्त जानकरी के अनुसार गाड़ी संख्या 09267 डाऊन विशेष 25 मार्च से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 16.35 मिनट पर अहमदाबाद से रवाना होगी। जो अगले दिन 16.50 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09268 अप विशेष 26 मार्च से अगले आदेश तक हर शुक्रवार को प्रयागराज से 19 बजे रवाना होगी। जो अगले दिन 19 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रेलवे द्वारा धीरे-धीरे अतिरिक्त विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा छह अप्रैल से नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन व श्रीगंगानगर के बीच रेलवे ने विशेष ट्रेन भी चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02753 डाऊन विशेष हजूर साहिब नांदेड से छह अप्रैल से अगले आदेश तक हर मंगलवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी। जो अगले दिन सुबह दस बजकर 30 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02754 अप विशेष हजरत निजामुद्दीन से सात अप्रैल से अगले आदेश तक हर बुधवार को 22.40 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन रात 12 बजकर 35 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी। गाडी संख्या 07623 अप विशेष हजूर साहिब नांदेड से एक अप्रैल से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 6.50 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन 19.20 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। गाडी संख्या 07624 डाऊन विशेष श्रीगंगानगर से तीन अप्रैल से अगले आदेश तक हर शनिवार रवाना होगी। यह तीसरे दिन 2.30 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड पहुंचेगी। इन ट्रेनों में भी कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति रहेगी।