खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चार वर्षीय बालिका के अपहरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दो युवक बालिका को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। संदेह होने पर लोगों ने युवकों को रोका। इसके बाद युवक बालिका को छोड़कर बाइक सहित फरार हो गए। लोगों ने बालिका को चाइल्ड लाइन के हवाले किया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविंद्र नगर की है। सोमवार को दोपहर में करीब 12ः30 बजे दो युवक बालिका को बाइक पर लेकर रविंद्र नगर से गुजर रहे थे। इस दौरान रविंद्र नगर के कुछ युवकों की नजर बाइक सवार युवकों पर पड़ी। बीच में बालिका को बैठाकर ले जा रहे इन युवकों को उन्होंने रोक लिया। इसके बाद उनसे बालिका को लेकर पूछताछ की। एक युवक कहने लगा कि यह उसका बेटा है। इस दौरान क्षेत्र की कुछ महिलाएं भी वहां आ गईं। उन्होंने भी युवकों से बच्चे के बारे में पूछा। तब भी वे कहते रहे कि यह बालक है और वे उसे घुमाने लाए हैं। आशंका होने पर बालिका को बाइक से उतारकर महिलाएं एक तरफ ले गई। इसके बाद महिलाओं ने कहा कि यह बालिका है न की बालक। यह सुन युवक वहां से भाग निकले। इसके बाद क्षेत्र के युवक बालिका को लेकर आसपास के निर्माणाधीन मकानों में गए। यहां काम कर रहे मजदूरों से बालिका के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी उसके बारे में कुछ नहीं बता पाया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी बालिका के माता-पिता को तलाशने में लग गई लेकिन करीब एक घंटे बाद भी बालिका के परिवार के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद महिलाओं ने चाइल्ड लाइन में फोन कर बालिका के बारे में बताया। कुछ देर बाद रविंद्र नगर में चाइल्ड लाइन के सदस्य पहुंचे। महिलाओं ने बालिका को उनके हवाले कर दिया। यहां से वे बालिका को लेकर कोतवाली थाने आए। थाने में बालिका के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद वे उसे अपने साथ ले गए। इधर बाल कल्याण समिति सदस्य नारायण बाहेती ने बताया कि बालिका के स्वजन मिल गए हैं। उन्हें बालिका संबंधी वैध दस्तावेज लाने के लिए कहा है। दस्तावेज लाने के बाद उन्हें बालिका सौंप दी जाएगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- # khandwa news
- # attempt to kidnap girl
- # Khandwa Crime News
- # Khandwa Police News
- # Khandwa Kidnapping News
- # Khandwa Highlights
- # Khandwa Breaking News
- # खंडवा क्राइम न्यूज
- # खंडवा पुलिस न्यूज
- # खंडवा किडनैपिंग न्यूज
- # खंडवा हाइलाइट्स
- # खंडवा ब्रेकिंग न्यूज