खंडवा/बीड़ (नईदुनिया)। कोरोना काल में स्थगित की गई बीड़-खंडवा-बीड़ शटल अब फिर से शुरू की गई है। शुक्रवार सुबह 10.40 मिनट पर यह खंडवा स्टेशन पहुंची। 15 माह के बाद ट्रेन चलने से लोगों में उत्साह है। पहले दिन बीड़ से लगभग 50 व अन्य स्टेशनों से 20 लोगों ने खंडवा तक सफर किया। पहले यह ट्रेन तीन फेरों के साथ चलाई जाती थी जिसे फिलहाल एक फेरे के साथ ही शुरू किया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण सभी ट्रेन स्पेशल के रूप में चलाई जा रही है। जिससे इसका किराया भी बढ़ाकर तीस रुपये कर दिया गया है।
ट्रेन को सुबह 9.40 बजे बीड़ स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया गया। इससे पहले विधायक विधायक नारायण पटेल बैंड-बाजे के साथ स्टेशन पर पहुंचे। यहां पर स्टेशन मास्टर सोमनाथ वर्मा व लोको पायलट का सम्मान किया। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने ट्रेन को फूलों की माला से सजाया। स्टेशन पर कन्या पूजन कर सिंगाजी का जयकारा लगाया व ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सरपंच बालकृष्ण अग्रवाल, भाजपा नेता सुरेंद्र टूटेजा, संदीप जायसवाल, चंद्रमोहन राठौर, शशि कपूर, मधुकर खाडे, गणेश जायसवाल, प्रीतम मंडलोई, निकलेश गारवे, अनिल जैन, मनोज जैन, देवेंद्र ललवानी, चंपालाल गोयल सहित नायब तहसीलदार कुणाल अवासिया, चौकी प्रभारी मजहर खान मौजूद रहे।
ये रहेगा समय
गाड़ी संख्या 05686 बीड़ स्टेशन से रोजाना 9.30 बजे रवाना होगी जो 10.40 बजे खंडवा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05687 खंडवा स्टेशन से 18.30 बजे रवाना होगी जो 19.30 बजे बीड़ स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खैगांव, तलवड़िया व मथेला स्टेशन पर रुकेगी।
इन लोगों को मिलेगी सुविधा
बीड़ से खंडवा रोजाना नौकरीपेशा, विद्यार्थी सहित किसान व व्यापारी आना-जाना करते हैं। ट्रेन बंद होने से यह लोग सड़क मार्ग का प्रयोग कर रहे थे। जिससे इन्हें सुविधा होगी। बीड़ रेलवे स्टेशन से दो अक्टूबर 2004 को ग्रामीणों के संघर्ष के बाद यह शटल ट्रेन शुरू हुई थी। हर साल ग्रामीण दो अक्टूबर को इसकी वर्षगांठ मनाते हैं। मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण इसे बंद किया गया था। विधायक के साथ ही जनमंच व रेल सलाहकार समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने भी इसे शुरू करने के लिए मांग की थी।
डीआरएम से बायपास बनाने की हुई मांग
विधायक पटेल ने ग्रामीणों की मांग पर डीआरएम भोपाल से फोन पर चर्चा की। उन्होंने बीड़ रेलवे गेट से लेकर रेलवे स्टेशन बाइपास बनाने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने जल्द ही पूर्व की तरह शटल तीन फेरों के साथ संचालित होने का आश्वासन दिलाया। लोगों ने किराए में कमी के लिए भी मांग की।