Bhagoria Festival 2023 खंडवा-बोरगांव बुजुर्ग (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आदिवासी संस्कृति से जुड़े भगोरिया पर्व की शुरुआत क्षेत्र में बुधवार ग्राम खिराला के हाट बाजार से होगी। जिले का सबसे बड़ा बोरगांव भगोरिया हाट शनिवार को रहेगा। इसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचेंगे। शनिवार को ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग के आदिवासी युवाओं ने ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर सरपंच-सचिव के नाम ज्ञापन सौंपकर बोरगांव भगोरिया हाट में पर्याप्त पानी और धूप से बचाव के लिए पर्याप्त टेंट की व्यवस्था रखने की मांग की है। इधर युवाओं ने पुलिस चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी रमेश गवले से भगोरिया हाट में तितली पत्ता, सट्टा, अवैध रूप से शराब, गुलाल और तेज आवाज वाली सिटी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
युवाओं ने पुलिस से कहा कि एक से सात मार्च तक क्षेत्र के अलग-अलग गांव में भगोरिया हाट रहेंगे और उस दौरान कई शरारती तत्व गलत तरीके से हाट में सम्मिलित होकर महिलाओं के साथ गलत हरकत करते हैं। इन्हीं बातों को देखते हुए युवाओं ने पर्याप्त पुलिस बल की भगोरिया हाट में ड्यूटी लगाने की मांग की है। बता दें कि आदिवासी समाज भगोरिया पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाता है और इसको लेकर लगभग 15 दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है।
शनिवार को भी बोरगांव के साप्ताहिक हाट बाजार में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग खरीदी के लिए पहुंचे। वार्ड क्रमांक 16 के गुलरपानी निवासी पंच जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि पर्व को लेकर समाज के लोगों में खासा उत्साह है और जमकर खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया की अलग-अलग समूह में बड़े ढोल तैयार किए जा रहे है और इस बार भी अधिकांश समाज के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही भगोरिया हाट में पहुंचेंगे। जितेंद्र सोलंकी ने बताया- समाज के जो लोग बाहर काम करने चले गए है, वो भी अभी पर्व मनाने को लेकर वापस लौट रहे हैं। अच्छी बात यह है कि लगभग अधिकांश लोगों की गेहूं की फसल पकने से कटाई होकर बेच दी गई है और उससे पैसा भी पर्याप्त है जिसका असर भगोरिया हाट में देखने को मिलेगा और समाज के लोग मौज-मस्ती करेंगे।
01 मार्च (बुधवार) को खिराला
02 मार्च (गुरुवार) को कोहदड़, घाटाखेड़ी और खातला
03 मार्च (शुक्रवार) को भीलखेड़ी
04 मार्च (शनिवार) को बोरगांव बुजुर्ग
05 मार्च (रविवार) को नेपानगर
06 मार्च (सोमवार) को दीवाल और धुलकोट
07 मार्च (मंगलवार) को डोंगरगांव