Bullet Silencer: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाना महंगा पड़ सकता है। कहीं यह शौक उनकी जेब खाली न कर दे। यह इसलिए की पुलिस अब सीधे पांच हजार रुपये वसूल रही है। मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर पुलिस ने युवक का पांच हजार रुपये का चालान बना दिया। यह देख युवक के पसीने छूट गए। शहर में बुलेट का चलन बढ़ने के साथ ही युवाओं में एक क्रेज-सा बन गया है। वे बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगा रहे हैं। इससे तेज आवाज निकलने के साथ ही पटाखे फूटने की आवाज भी निकलती है। इस तरह से कर्कश और कान फोडू आवाज करती बुलेट पर कार्रवाई करने के लिए निर्देश पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने दिए हैं।
तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार रुपये किया जुर्माना
सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट क्रमांक एमपी 12-जेडए-9105 का चालान बनाया है। बुलेट चालक अंशुल पुत्र उमेशचंद्र रायकवार निवासी पड़ावा से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया। सूबेदार नितिन निगवाल ने बताया कि हाल ही में मोटरयान अधिनियम में संशोधन हुआ है। इसमें जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है। मोडिफाइड साइलेंसर लगाने पर तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला जाता था। इसे बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया गया है।
यह भी होगा नुकसान
बुलेट चालक को जुर्माना भरने के बाद भी नुकसान उठाना पड़ेगा। पुलिस जुर्माने की राशि वसूलने के साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर भी जब्त कर रही है। इसे वापस बुलेट चालक को नहीं दिया जाता। बुलेट चालक को कंपनी द्वारा दिया गया साइलेंसर ही लगाना पड़ता है। इसे लगाने के लिए भी उसे मैकेनिक को रुपये देना होंगे। थाने में ही इसे लगाया जाएगा। वहीं जब्त साइलेंसर का बाजार में भाव करीब दो से तीन हजार रुपये है। साइलेंसर वापस नहीं मिलने से यह भी चपत लगेगी।
Posted By: Prashant Pandey