हत्या कर रेलवे ट्रेक के पास फेंका शव
अज्ञात युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंकने का मामला सामने आया है। युवक का शव रेलवे ट्रेक से लगी नाली में पड़ा मिला।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 15 Aug 2022 01:15:02 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Aug 2022 01:15:02 AM (IST)

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अज्ञात युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रेक पर फेंकने का मामला सामने आया है। युवक का शव रेलवे ट्रेक से लगी नाली में पड़ा मिला। हालांकि पहले यह माना जा रहा था कि युवक की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया।
किल्लौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दगड़खेड़ी में 11 जुलाई को रेलवे ट्रैक किनारे खंबा नंबर 634-डी/16 के पास नाली में अज्ञात 28 वर्षीय युवक का शव मिला था। किल्लौद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया था। शनिवार शाम पुलिस को शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। किल्लौद थाने के टीआइ राधेश्याम चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई की युवक की हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंका गया, ताकि यह दुर्घटना लगे लेकिन शार्ट पोस्टमार्टम में हत्या की बात सामने आई है। इस आधार पर अज्ञात हत्यारों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही युवक के शव की शिनाख्ती का प्रयास किया जा रहा है।
युवक के साथ मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी
खंडवा। शिवाजी नगर में रवि पुत्र दगडू के साथ रवि पुत्र बबन, लक्ष्मण और मनीष ने मारपीट की। रवि का कहना है कि वह शनिवार को अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी तीनों आरोपित वहां आए और विवाद करने लगे। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पदमनगर पुलिस ने आरोपित ने प्रकरण दर्ज किया।