
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्राम रूस्तमपुर के पिपलोदखुर्द रोड से शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण को लेकर हिंदू जागरण मंच ने पंधाना तहसीलदार को शिकायत की थी। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सरकारी जमीन पर किए गए गड्ढे जेसीबी मशीन से भर दिए गए।
ग्राम रुस्तमपर से पिपलोद खुर्द मार्ग की सरकारी जमीन पर कब्जा करने के लिए अवैध निर्माण किया जा रहा था। कुछ लोगों ने अतिक्रमण करने के लिए जमीन में गड्ढे खोद दिए थे। इसके साथ ही यहां पर टीन शेड के लिए लोहे के एंगल का ढांचा तैयार कर लिया था। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अनीष अरझरे ने बताया कि अतिक्रमण के बारे में जानकारी मिली थी। चार से पांच जगह पर अतिक्रण किया गया था। इसके बाद पंधाना तहसीलदार नितिन कुमार चौहान को अतिक्रमण से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा गया। उनसे अतिक्रमण करने वालों की शिकायत की। इसके बाद पंधाना तहसीलदार चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। लोहे के एंगल से बना ढांचा उखाड़कर एक तरफ फेंका गया।
शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पीटा
खंडवा। शराब पीने से मना करने पर पत्नी राधाबाई के साथ पति रवि गढ़वाल निवासी भोगांवा ने मारपीट की। 12 जनवरी को रात में करीब 10 बजे रवि गढ़वाल को पत्नी राधा बाई ने शराब पीने से मना किया था। इस बात को लेकर रवि ने पत्नी के साथ हाथापाई करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पत्नी ने मांधाता थाने में की है। पुलिस ने आरोपित पति रवि पर प्रकरण पंजीबद्ध किया।