खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला चिकित्सालय में कायाकल्प और एनक्वास समीक्षा बैठक हुई। सिविल सर्जन डा. ओपी जुगतावत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समस्त वार्ड इंचार्ज, सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। कायाकल्प नोडल अधिकारी डा. शक्तिसिंह राठौर और बायो मेडिकल वेस्ट एवं आयुष्मान नोडल अधिकारी डा. अनिरुद्ध कौशल द्वारा सभी वार्ड इंचार्ज को इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
डा. राठौर ने बताया कि हर वार्ड में अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था रहे यह सुनिश्चित रहना चाहिए। अस्पताल में यदि कहीं आग लगती है तो आपातकालीन स्थिति में सभी को अग्निशमन यंत्र चलाना आना चाहिए। इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई है। सिविल सर्जन डा. जुगतावत ने कहा कि अस्पताल को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसके लिए आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा है। सभी को अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए। तभी अस्पताल एक स्वच्छ और सुंदर बनने के साथ ही मरीजों को सुचारू रूप से सेवाएं मिल सकती है।
कराओके क्लब देगा शहर की प्रतिभाओं को मंच
कराओके क्लब खंडवा द्वारा आठ मई को टैगोर पार्क सिविल लाइंस में एक सांस्कृतिक आयोजन किया गया है। इसमें शहर के कलाकारों द्वारा गायन, वादन, नृत्य, शेरो-शायरी, मिमिक्री प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम में फिल्मी गीतों के साथ ही शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुति भी दी जाएगी। साथ ही गिटार, तबला और बांसुरी वादन भी होगा। क्लब के प्रफुल्ल मंडलोई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करना है। जिससे स्थानीय प्रतिभाओं से शहरवासी वाकिफ हो सकें। कराओ क्लब की ओर से 15, 22 और 29 मई को भी यह आयोजन शाम छह बजे टैगोर पार्क में होगा।
....................