खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लगभग एक वर्ष से रेलवे ने पैसेंजर, डेमू, मेमू, शटल सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें का संचालन बंद है। इससे कम दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्रियों और अप-डाउनर्स को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुसावल और भोपाल मंडल अंतर्गत नागपुर-भुसावल पैसेंजर, भुसावल-इटारसी पैसेंजर, पठानकोट एक्सप्रेस तथा खंडवा-बीड़ शटल बंद है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन शीघ्रता से कम दूरी के बीच चलने वाली ट्रेनें व अन्य बंद एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू करें। इसे लेकर शहर की सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है।
खंडवा की व्यापारिक संस्था चेंबर ऑफ कॉमर्स, सामाजिक संस्था जनमंच और जेडआरयूसीसी सदस्य ने बताया कि अधिकांश ट्रेनों का संचालन बंद होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर अप-डाउन करने वाले नौकरी पेशा, विद्यार्थियों, किसानों, छोटे व्यापारियों और मरीजों आदि लोगों को एक साल से पैसेंजर ट्रेन, शटल व एक्सप्रेस ट्रेनों के बंद होने से हो रही परेशान है। इसे देखते हुए खंडवा से गुजरने वाली इन ट्रेनों को शीघ्रता से प्रारंभ करने की मांग को लेकर महाप्रबंधक सेंट्रल रेलवे मुंबई, डीआरएम भुसावल और भोपाल के नाम रविवार रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन प्रबंधक जीएल मीणा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया कि जून 2020 के बाद सरकारों द्वारा कोविड नियमों का पालन करवाते हुए सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक आयोजन को अनुमति दी जा रही है वहीं रेलवे ने कई जोन में कम दूरी की ट्रेनें का संचालन भी शुरू कर दिया है, लेकिन भुसावल और भोपाल मंडल में कई ट्रेनों अभी भी शुरू नहीं हुई है। कम दूरी वाली इन ट्रेनों के साथ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द प्रारंभ किया जाएं।
चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, सचिव सुनील बंसल, गोर्वधन गोलानी, कमल नागपाल, जनमंच के चंद्रकुमार सांड, अनुराग बंसल, जेडआरयूसीसी सदस्य मनोज सोनी, सुनील जैन, देवेंद्र जैन, जगदीशचंद्र चौरे की ओर से दिए गए ज्ञापन में बताया कि कम दूरी की यात्रा करने वाले रेल यात्री ट्रेनें नहीं चलने से परेशान है। ट्रेन संख्या 11057-58 पठानकोट एक्सप्रेस, 22111- 22 नागपुर-भुसावल, 51187- 88,51157-58 भुसावल-इटारसी पैसेंजर और 51683-84,85 खंडवा-बीड़ शटल जल्द को जल्द शुरू किया जाएं।