Shri Dada Darbar Khandwa: गुरुपूर्णिमा पर श्रीदादाजी दरबार में दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो पढ़ लें ये खबर
Shri Dada Darbar Khandwa: गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर श्रीदादाजी दरबार में दर्शन के लिए चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 850 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। शहर में बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर के सीमा क्षेत्रों में चार अलग-अलग बस स्टैंड स्थापित किए।
Publish Date: Wed, 09 Jul 2025 01:54:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 09 Jul 2025 02:01:09 PM (IST)
खंडवा के दादाजी धूनी वाले के धाम में उमड़े भक्त।HighLights
- खंडवा शहर की बाहरी सीमा में रुकेंगी बसें, अस्थायी बस स्टैंड बनाए।
- भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध, मुख्य मार्ग नो-व्हीकल जोन घोषित।
- गुरुपूर्णिमा उत्सव में सुरक्षा को लेकर 850 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। गुरुपूर्णिमा पर्व के अवसर पर नौ से 11 जुलाई तक चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के श्रीदादाजी दरबार में दर्शन करने का अनुमान है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने व्यवस्थाएं जुटाई हैं। तीन दिन के इस उत्सव को लेकर 850 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी पुलिस प्रशासन द्वारा लगाई गई है।
इसके अलावा शहर में बसों और भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर के सीमा क्षेत्रों में चार अलग-अलग बस स्टैंड स्थापित किए गए हैं। गुरुपूर्णिमा उत्सव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 850 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश रघुवंशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर महेंद्र तारणेकर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्थाओं में परिवर्तन किया गया है।शहर में नौ, दस और 11 जुलाई को इंदौर रोड नाका, नागचून रोड नाका, पंधाना रोड नाका, हरसूद रोड नाका, मूंदी रोड नाका एवं जसवाड़ी रोड नाका से भारी वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है।
बस एवं ट्रेन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीदादाजी मंदिर पहुंचने के लिए माखनलाल चतुर्वेदी (पुराना बस स्टैंड) को अस्थाई आटो स्टैंड बनाया गया है। इनका रूट गुरुद्वारा, भगतसिंग, मानसिंग, तौलकांटा और कोरगला नवीन मार्ग से रोशनाई होकर नई अनाज मंडी आटो स्टैंड तक जा सकेंगे। इधर इंदिरा चौक से ओवर ब्रिज, रेल्वे तिराहा, घंटाघर चौक, नगर निगम, शेर तिराहा, जलेबी चौक, जय अंबे चौक, शनि मंदिर, गौशाला, तौलकांटा नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है।इसमें आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे।
![naidunia_image]()
वाहनों के लिए ये रहेंगे परिवर्तित मार्ग
- हरसूद रोड से आकर इंदौर जाने वाले मध्यम वाहन हरसूद नाका से राइट टर्न लेकर एनवीडीए कालोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी होकर इंदौर जा सकेंगे।
- जसवाड़ी रोड से इंदौर जाने वाले मध्यम वाहन माता चौक से राइट लेकर एसडीएम कार्यालय, सीसीएफ बंगला, हरसूद नाका, एनवीडीए कालोनी होकर सिहाड़ा, मूंदी से इंदौर जा सकेेंगे।
- इंदौर रोड से हरसूद रोड जाने वाले मध्यम वाहन पड़ावा, दूधतलाई एयू चौराहा, इमलीपुरा, रामेश्वर पुलिया, रेलवे क्रासिंग, आनंद नगर, सिहाड़ा अंडर ब्रिज होकर पड़ेला हनुमान मंदिर होकर हरसूद रोड जा सकेंगे।
- इंदौर रोड से जसवाड़ी रोड पर जाने वाले मध्यम वाहन पड़ावा, दूधतलाई, एयू चौराहा, इमलीपुरा, रामेश्वर पुलिया, रेलवे क्रासिंग, आनंद नगर, सिहाड़ा अंडर ब्रिज होकर पड़ेला हनुमान मंदिर कलेक्टर बंगले होकर हरसूद रोड, स्टेडियम, निमाड नर्सरी होकर अवस्थी चौक जसवाड़ी रोड पर जा सकेंगे।
![naidunia_image]()
ऐसी रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
- इंदौर रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनों के लिए नई अनाज मंडी मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- पंधाना रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए कोरगला फाटा से रोशनाई रोड पर होते हुए नई अनाज मंडी इंदौर रोड मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- जसवाड़ी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए माता चौक होकर होमगार्ड ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- हरसूद तरफ से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड एवं टैगोर पार्क के सामने स्थित ग्राउन्ड एवं सूरजकुंड बस स्टैंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- मूंदी रोड से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए चहल-पहल चाय दुकान से राइट टर्न होकर नवचंडी, लालचौकी, एयू चौराहा से राइट टर्न होकर ईदगाह दूध तलाई, पड़ावा, इंदौर रोड नई अनाज मंडी मे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
- दो पहिया वाहन से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नए बस स्टैंड (गौशाला) पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
यहां बनाए गए अस्थायी बस स्टैंड
- इंदौर रोड से आने वाली बसों के लिए इंदौर नाका में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
- पंधाना रोड से आने वाले बसों के लिए कोरगला फाटा एवं रिलायंस पेट्रोल पंप में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
- हरसूद रोड से आने वाली बसों के लिए एसडीएम कार्यालय के पास अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
- जसवाड़ी रोड से आने वाली बसों के लिए कृषि विश्वविद्यालय के सामने भारत पेट्रोल पंप में अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
- नागचून रोड से आने वाली बसों के लिए एयू चौराहे पर अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।
- मूंदी रोड से आने वाली बसों के लिए चिड़िया मैदान मे अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया है।