By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Mon, 31 Jan 2022 11:38:34 PM (IST)
Updated Date: Mon, 31 Jan 2022 11:38:34 PM (IST)
खंडवा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट से जिले के लोगों को काफी उम्मीदें है। रेलवे के लिए केंद्र से स्वीकृत होने वाली अधिकतर योजनाएं कम बजट के कारण या तो बंद है या धीमी गति से जारी है। इसके अलावा नई योजनाओं को लेकर भी राहत व घोषणाओं की आस है। पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले एक माह से लगभग स्थिर बने हुए हैं, लेकिन घरेलू गैस पर सब्सिडी खत्म होने और बढ़ती महंगाई की चिंता गृहिणियों को सता रही है। इसके अलावा टैक्स, सड़क परिवहन, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी बेहतर व आधुनिक सुविधाओं की दरकार जिले को है। केंद्रीय बजट में खंडवा जिले में कोई बड़ी परियोजना या उद्योग मिले इसकी उम्मीद भी है।
महू-बलवाड़ा घाट सेक्शन का काम जरूरी
महू-सनावद और खंडवा-तुकईथड़ के बीच रेलवे विभाग द्वारा मांगी जा रही वन विभाग की भूमि और अन्य अनुमति जल्द मिलना जरूरी है। इसे लेकर जनमंच के सदस्य लगातार मांग भी कर रहे हैं। रेल विभाग को महू-बलवाड़ा घाट सेक्शन पर गेज कन्वर्शन करने में वन विभाग की अनुमति नहीं मिल रही। अनुमति का मामला नहीं सुलझने से महू-सनावद रेल प्रोजेक्ट में देरी हो रही है।
फुट ओवर ब्रिज को छह नंबर से तक बढ़ाने की उम्मीद
रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक व पांच के बीच दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। इन दोनों ही ब्रिज को प्लेटफार्म नंबर एक से जोड़ा जाना है। पिछले बजट में भी इसे लेकर उम्मीद की गई थी, लेकिन इसके लिए बजट नहीं मिल पाया था। इस बार बजट में इस कार्य के लिए स्वीकृति व राशि दोनों ही मिलने की उम्मीद है।
बजट से उम्मीद
- बजट के कारण रेल परियोजनाएं पूरी नहीं हो रही। इस बजट में प्लेटफार्म नंबर छह के रुके काम के लिए बजट, फुट ओवरब्रिज के लिए बजट, गेज कन्वर्शन को लेकर अतिरिक्त बजट की उम्मीद है।
मनोज सोनी, रेल सलाहकार समिति सदस्य
- आज सफर, राशन सहित हर वस्तु के दाम बढ़ रहे हैं। रोजमर्रा की आवश्यकताओं वाली वस्तुओं के दाम कम होने चाहिए। इसके साथ ही बेरोजगारी की समस्या दूर हो व रोजगार के नए अवसर युवाओं को मिले इसे लेकर कदम उठाना जरूरी है।
शरद जैन,संस्कृतिकर्मी
- महंगाई की मार से आम आदमी बेहद त्रस्त है। राशन तेल, घी, गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमत आसमान छू रही है। इसके कारण घर खर्च चलाना भी कठिन हो चुका है। आने वाले बजट से उम्मीद करते हैं कि इन चीजों के दाम कम हो।
वीणा जैन, गृहिणी
- आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट से आम लोगों को भी उम्मीद है। नौकरी पेशा व व्यापारी भी इस बजट में टैक्स संबंधित राहत चाहते हैं। इस बार के बजट में टैक्स लिमिट बढ़ाए जाने की उम्मीद है। बजट से सभी वर्ग को राहत मिले ऐसी उम्मीद है।
दिलीप पाटोदी,कर सलाहकार
जनमंच सदस्यों ने रेलमंत्री को किया ट्वीट
सोमवार को जनमंच के सदस्यों ने एक फरवरी को लोकसभा में पेश होने वाले आम बजट के साथ रेल बजट पर चर्चा की। बजट को लेकर पूर्व में भेजे गए ई-मेल को फिर से रेल मंत्रालय को भेजा है। जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड, अनुराग बंसल, मनोज सोनी, सुनील जैन, देवेंद्र जैन ने खंडवा जंक्शन की विभिन्ना मांगों का स्मरण दिलाते हुए रेल मंत्री को ट्वीट भी किया। जनमंच सदस्यों ने सनावद महू गेज कन्वर्शन, खंडवा-आकोट गेज कन्वर्शन जल्द पूर्ण करने, खंडवा से सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने, भुसावल-इटारसी व नागपूर-भुसावल के बीच सुपर फास्ट पैसेंजर ट्रेन शुरू करने, अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, हरिद्वार एक्सप्रेस का खंडवा में स्टापेज दिए जाने, प्लेटफार्म नंबर छह में सर्कुलेटिंग एरिया बनाने तथा टिकट विंडो शुरू करने की मांगें भेजीं।