ओंकारेश्वर में 18 वर्षों से जूना महल की जमीन को विकास का इंतजार
मंदिर परिसर में जगह की कमी से श्रद्धालुओं को होती है दिक्कत।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 17 Mar 2022 11:27:56 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Mar 2022 11:27:56 PM (IST)

ओंकारेश्वर (नईदुनिया न्यूज)। ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर मंदिर के उत्तर दिशा में मंदिर के विस्तार और भक्तों की सुविधा लिए खरीदी गई जूना महल की जमीन का मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे में भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ओंकारेश्वर आने वाले भक्तों, संतों व दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए श्रीजी ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने वर्ष 2004 में देलगांव के रावत परिवार से जूना महल के नाम से प्रसिद्ध खंडहरनुमा 11 हजार वर्गफीट जमीन 11 लाख रुपये में खरीदी थी। खरीदने का उद्देश्य जनसुविधा के लिए विकास कार्य करना था। मंदिर की उत्तर दिशा में मंदिर के विस्तार के लिए सुखदेव मुनि गेट के सामने स्थित यह जमीन बहुत ही उपयोगी है। भक्तों को भीड़ के समय दूर से दर्शन कराए जा सकते है, लेकिन 18 वर्षों मेंं यहां कोई विकास मंदिर ट्रस्ट नहीं कर पाया है जबकि मंदिर ट्रस्ट के पास करोड़ों रुपये का बजट है। यहां पर भक्तों के लिए वेटिंग हाल, संतों के लिए ध्यान कुटी, पंडितों के लिए पूजन हाल, सुरक्षाकर्मियों के लिए कमरें, सत्संग हाल, प्रवचन हाल, बैठक हाल के अलावा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाघर आदि का निर्माण हो सकता है। प्रबंधक ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह ने बताया जूना महल पर विकास कार्यों के लिए बड़े बजट की जरूरत है। ट्रस्ट के पास पर्याप्त बजट नहीं है। सहयोग के लिए एनएचडीसी को पत्र लिखा है। दानदाताओं के माध्यम से विकास कार्य करेंगे। ट्रस्टी जंगबहादुर सिंह ने बताया कि कोरोनाकाल में दो वर्ष से ट्रस्ट की आय में कमी आई है। खर्च तो चल ही रहा है।
जल्द ही जूना महल का विकास भी किया जाएगा
विगत दो वर्षों से सारे विकास कार्य ठप पड़े हुए है। ट्रस्ट द्वारा बंजारा धर्मशाला खरीदी गई है। इसके अलावा सुखदेव मुनि गेट, दिव्यांगों के लिए गेट का निर्माण, गर्भगृह में गेट का चौड़ीकरण कार्य और अभिषेक हाल का निर्माण, नया झूला पुल, नवीन कार्यालय भवन, मंदिर में प्रवेश और निकासी के रास्ते, कोटितीर्थ घाट से मंदिर में आने-जाने और झूला पुल से जोड़ने के रैंप का निर्माण आदि कार्य ट्रस्ट द्वारा किए गए हैं।
ट्रस्ट के कार्यपालन अधिकारी और पुनासा एसडीएम चंदरसिंह सोलंकी ने बताया कि जूना महल का विकास करने की योजना है। उस पर क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। सभी का सहयोग लेकर उसका विकास करेंगे। फिलहाल वहां प्रसादी वितरण शुरू करने की योजना है।