Burning Train: काशी एक्सप्रेस की एक बोगी के पहियों में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान
खंडवा के पास मंगलवार दोपहर काशी एक्सप्रेस के एक डिब्बे के पहियों से आग और धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। ब्रेक जाम के कारण यह घटना हुई। यात्रियों ने समय रहते बाहर निकलकर जान बचाई। आग बुझाई गई और ट्रेन को जांच के बाद रवाना किया गया।
Publish Date: Tue, 20 May 2025 07:14:03 PM (IST)
Updated Date: Tue, 20 May 2025 11:42:42 PM (IST)
ट्रेन से धुआं निकलने के बाद बाहर निकलते यात्री। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मंगलवार दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई से गोरखपुर जा रही 15017 काशी एक्सप्रेस में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन के एक डिब्बे के पहियों से अचानक आग और धुआं निकलने लगा। यह घटना खंडवा जिले के चारखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास स्थित तवा ब्रिज पर हुई।
यात्रियों ने खुद को बचाया
यात्री धुआं उठते देख घबराकर तुरंत डिब्बे से बाहर कूद गए। सूचना मिलते ही ट्रेन को वहीं रोक दिया गया। संबंधित बोगी की जांच की गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
ब्रेक जाम से हुआ हादसा
चारखेड़ा स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्राथमिक जांच में ब्रेक जाम होने के कारण पहिए से धुआं उठने की बात सामने आई है। घटना के चलते दो से तीन ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से रवाना हुईं। काशी एक्सप्रेस को आवश्यक जांच के बाद आगे रवाना कर दिया गया।