खालवा (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम कोटवारिया के जंगल में पहाड़ियों पर बने आदिवासियों के आस्था के केंद्र जाई-बाई माता मंदिर का विस्तार कर यहां सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। भक्तों को आवागमन में परेशानी नहीं हो इसलिए सुलभ वन मार्ग और पहाड़ी पर चढ़ने के लिए व्यवस्थित सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए मांगलिक भवन भी बनेगा।
यह बात वनमंत्री विजय शाह ने बुधवार को जाई-बाई माता मंदिर में धार्मिक आयोजन में शामिल होने के दौरान कही। वनमंत्री यहां पर विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी पत्नी भावना शाह द्वारा ली गई मन्नात को पूर्ण करने अपने पुत्र दिव्यदित्य शाह व बहुरानी के साथ पहुंचे थे। वनमंत्री के इस धार्मिक स्थल पर आने के पूर्व ग्राम पंचायत कोटवारिया व वन विभाग द्वारा पहुंचमार्ग व जंगल में पेयजल के लिए हैंडपंप और धार्मिक स्थल पर आयोजन के लिए जनरेटर से बिजली व्यवस्था की गई थी।
मन्नात पूरी होने पर चढ़ाई भेंट
विधानसभा चुनाव के दौरान मांगी गई मन्नात पूर्ण होने पर मंत्री शाह ने पुत्र दिव्यादित्य व पुत्रवधु के साथ हवन में पूर्णाहूति दी और महाआरती में शामिल हुए। यहां से दो किमी पैदल चलकर पहाड़ी पर बने जाई-बाई माता मंदिर पहुंचे। पुत्र दिव्यदित्य शाह में माताजी के मंदिर में भेंट अर्पण की।
भक्तों ने लिया प्रसादी का लाभ
माताजी के भक्त रामप्रसाद कवड़े ने बताया कि विधायक व वनमंत्री विजय शाह भी विशेष मौकों पर पूजा करने पहुंचते हैं। बुधवार को प्रसादी भंडारे के साथ धार्मिक आयोजन भी हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता संतोष सिटोके, शुभम तिवारी, विवेक नामदेव, जीवन धुर्वे, ओंकार सरपंच व जनपद व वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।