खंडवा। शहर में पहली बार अत्याधुनिक विश्व स्तरीय लेंजर मशीन द्वारा सर्जरी की गई। शनिवार को डा. मलिकेंद्र पटेल व हिंदुजा अस्पताल के सौजन्य से लेंजर पद्धति द्वारा पाइल्स व फिशर का निशुल्क आपरेशन किया गया। सारे मरीज स्वस्थ हैं। इस केंद्र (इप्सा इन्डोस्कोपि एवं लेंजर सेंटर) का वरिष्ट चिकित्सक डा. पीएस दवे, डा एसएल गुप्ता, डा डीके गंधे, डा. शरद अग्रवाल, डा. सतीश श्राफ, डा. सुभाष जैन, डा. संतोष श्रीवास्तव, डा. दिलीप हिंदुजा की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस पद्धति में अन्य पद्धति की तुलना में उच्च सफलता, कोई चीरा- फाड़ी नहीं तुरंत उपचार, दर्द व रक्त स्त्राव रहित उपचार होता है। किसी प्रकार का कोई संक्रमण नहीं होता। शुगर के मरीज, वृद्धावस्था, उच्च रक्तचाप वाले मरिजों में इसके परिणाम अन्य पद्धति की तुलना में ज्यादा सफलतम एवं लाभकारी है। यह लेंजर पद्धति पाइल्स, फिशर, फिशुल्ला व खुन की नसें संबंधी रोगों के लिए क्रांतिकारी उपचार है।
ट्रक के जैक चुरा रहे युवक को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खानशावली क्षेत्र के अंकुर नगर के रहवासियों ने ट्रक के दो जैक चुराकर ले जाते हुए आरोपित जावेद को पकड़कर मोघट पुलिस के हवाले किया। लोगों का कहना है कि जावेद पुलिस का मुखबीर है। वह क्षेत्र में लोगों को पुलिस की धौंस देकर डराता था। मोघट पुलिस ने जावेद पर प्रकरण दर्ज किया है।
रविवार को मोघट थाने में अंकुर नगर निवासी फिरोज पुत्र तहसीन खान ने गुलशनगर की गली नंबर छह में रहने वाले जावेद पुत्र वाहीद खान की शिकायत की। फिरोज ने बताया कि मेरा ट्रक क्रमांक एमपी 09.एचएफ.7947 को शनिवार रात घर के सामने खड़ा किया था। सुबह घर के पास रहने वाले अरबाज और शेख शकील ने लोगों की मदद से एक व्यक्ति को पकड़ा था। मुझे अरबाज और शकील ने आवाज देकर बाहर बुलाया तो देखा की जिस व्यक्ति को पकड़ा था उसके हाथ में ट्रक के दो जैक थे। वह जैक चोरी कर जा रहा था। फिरोज की शिकायत पर पुलिस ने जावेद पर प्रकरण दर्ज किया है।
जावेद के पकड़े जाने के बाद खानशावली क्षेत्र के कुछ लोगों ने मोघट थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ गई है। पानी की मोटर, पाइप और वाहनों की बैटरी चोरी हो रही है। उन्होने एसआई चंद्रशेखर काड़े से आरोपित से सख्ती से पूछताछ की मांग की है।
पंचायत ने शिकायत नहीं सुनी तो कलेक्टर को भेजा पत्र
नेपानगर। ग्राम चांदनी में पंचायत की लापरवाही से आमजन को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। यहां पंचायत द्वारा नालियों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायत समय पर नहीं खुलती। कभी कभी तो खुलती ही नहीं है। वहीं एक भूतपूर्व सैनिक अरूण पाटिल ने पंचायत को शिकायत की कि उनके घर के आंगन में नाली का गंदा पानी जमा होता है। शिकायत के बाद भी पंचायत द्वारा समस्या का निराकरण नहीं करने पर भूतपूर्व सैनिक ने इसकी शिकायत कलेक्टर को भेजी है। उन्होंने बताया कि काफी समय से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। इसका कारण नालियों का गंदा पानी घर के अंदर जमा होना है। घर के बाहर भी दूर दूर तक सड़क पर गंदा पानी फैला रहता है। इस समय कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है, लेकिन फिर भी पंचायत के जिम्मेदार शिकायत के बावजूद अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने समस्या के निराकरण की मांग की।