नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। खंडवा रेलवे जंक्शन पर मंगलवार सुबह करीब 8:15 बजे खंडवा- इटारसी ट्रैक पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे इंजन से अलग होने के बाद पटरी से उतर गए। ट्रैक पर पीछे की ओर करीब 250 मीटर तक लुढ़कने के दौरान डिब्बे ओएचइ लाइन के पोल से टकरा गए, जिससे कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस घटना के कारण इटारसी-मुंबई मार्ग की कई गाड़ियों की आवाजाही पर असर पड़ा है।
इस हादसे से दिल्ली- मुंबई ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे का अमला सुधार कार्य में जुट गया है। भुसावल से तकनीकी कर्मचारियों की टीम और वरिष्ठ अधिकारी खंडवा के लिए रवाना हो गए है। फिलहाल स्टेशन के डाउन साइड पर एक नंबर और छह नंबर प्लेटफार्म पर यातायात बाधित हो गया।
मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरने के बाद रेलवे की टीम द्वारा ओएचइ लाइन की मरमत कर अस्थाई रूप से यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है ।
हादसे की वजह से करीब एक घंटे तक ट्रेनों की अप ट्रैक पर आवाजाही प्रभावित रही। बेपटरी हुई मालगाड़ी ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के लिए गिट्टी भरने के लिए वेयर हाउस से पास इटारसी एंड के ट्रैक पर खड़ी थी। यहां से मालगाड़ी रोल होने की वजह का पता लगाने का प्रयास व जांच शुरू हो गई है।
स्टेशन पर हावड़ा मेल सुबह से खड़ी है। सुबह के समय गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को भी आसपास के स्टेशनों और यार्ड में रोका गया है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकती है। स्थानीय रेलवे अधिकारी संबंध में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।