Khandwa News नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यूट्यूब चैनल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या का मुख्य आरोपित जमीरउद्दीन कुरैशी खंडवा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस कस्टडी के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। पुलिस खंडवा और आसपास उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस को संदेह है कि जमीरउद्दीन के खंडवा में कुछ संपर्क हो सकते हैं।
बता दें कि हत्या के मामले में जौनपुर जिले के शाहगंज थाने की पुलिस जमीरउद्दीन कुरैशी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से उत्तर प्रदेश ले जा रही थी। 15 मई की रात 2.40 बजे ट्रेन संख्या- 11081 गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस खंडवा स्टेशन से आगे बढ़ी तो जमीरउद्दीन कुरैशी ने पुलिस कर्मियों से शौचालय जाने के लिए कहा।
उप निरीक्षक मंशाराम गुप्ता और कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को वह शौचालय ले जाने के दौरान धक्का देकर ट्रेन से कूद गया और फरार हो गया। पुलिसकर्मियों ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और आसपास उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह दूर तक नजर नहीं आया। दोनों पुलिस कर्मियों ने जमीरउद्दीन के फरार होने की सूचना खंडवा स्टेशन स्थित जीआरपी थाने पर दी।
जीआरपी पुलिस की टीम ने भी आसपास तलाशी की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस मामले में जीआरपी ने जमीरउद्दीन के विरुद्ध पुलिस को चकमा देकर फरार होने का मुकदमा दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार 13 मई को सुबह जौनपुर में कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपित और साजिशकर्ता के रूप में जमीरउद्दीन कुरैशी का नाम आया।
पुलिस जांच में सामने आया कि पत्रकार आशुतोष यूट्यूब चैनल चलाते थे। गो-तस्करी की खबरें लिखे जाने पर उनकी हत्या की गई। मुख्य आरोपित जमीरउद्दीन कुरैशी को जौनपुर पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था और उसे जौनपुर लाया जा रहा था।