
Khandwa News: समग्र शिक्षा योजना के तहत प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन करने पर खंडवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। लगभग 20 बिंदुओं पर हुए मूल्यांकन के लिए सौ अंक निर्धारित किए गए थे। इसमें खंडवा जिले ने 78.28 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में डीपीसी पीएस सोलंकी से चर्चा की। पिछली तिमाही समीक्षा में खंडवा जिला प्रदेश में छठवें नंबर पर व संभाग में पहले नंबर पर था। जो अब प्रदेश व संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा पहली से आठवीं) हेतु समग्र शिक्षा योजना के तहत छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता, शिक्षक क्षमता संवर्धन, शालाओं में उपलब्ध संसाधन, कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन तथा जिला स्तर पर किए जा रहे विशेष प्रयासों को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन किया गया था।
शैक्षणिक सत्र 2022-23 की द्वितीय तिमाही सितंबर से नवंबर तक जिलों का प्रारंभिक शिक्षा पत्रक शनिवार स्कूली शिक्षा मंत्री परमार ने जारी किया। इसमें सात मुख्य घटकों के अंतर्गत 31 पैरामीटर को सम्मिलित कर प्रदेश के सभी 52 जिलों की रैकिंग की गई है। इसमें खंडवा जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया है। तृतीय तिमाही रैंकिंग (दिसंबर, जनवरी व फरवरी) मार्च में जारी की जाएगी।
यह थे मूल्यांकन के मुख्य बिंदु
- डीएआइ प्लान का प्रभावि क्रियान्वयन।
- पांचवीं से आठवीं तक की परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन।
- ओलंपियाड में छात्रों की भागीदारी तथा परफॉरमेंस।
-प्रशिक्षण में शिक्षकों की सहभागिता तथा परफॉरमेंस।
-कक्षाओं का बेहतर संचालन तथा मेंटरिंग।
- शिक्षकों की भागीदारी।
- टीएलएम मेलों में शिक्षकों की भागीदारी तथा प्रदर्शन।
- शैक्षणिक गतिविधियों का बेहतर संचालन।
- हाजरी एप पर दर्ज शिक्षक तथा छात्रों की उपस्थिति।
- साप्ताहिक कार्यक्रम में छात्रों की भागीदारी
- नव भारत साक्षर अभियान में जिलों की भागीदारी
प्रदेश में शीर्ष 10 जिले
जिला, अंक
खंडवा, 78.28
छतरपुर, 75.60
छिंदवाड़ा, 75.54
शहडोल, 73.71
बालाघाट, 73.06
जबलपुर, 72.16
पन्ना, 71.84
सिवनी, 71.06
गुना, 70.49
बैतुल, 70.48
सबसे कम अंक प्राप्त करने वाले दस जिले
जिले, अंक
अनुपपुर, 43
विदिशा, 44
अशोकनगर, 45
सिंगरौली,46
उमरिया,47
डिंडोरी, 48
रतलाम, 49
मुरैना, 50
झाबुआ, 51
धार, 52
समग्र शिक्षा योजना के तहत प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन करने पर खंडवा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। इसके पहले हमारी रैकिंग प्रदेश में छठे नंबर पर थी। इसके लिए सभी शिक्षकों की मेहनत है। आगामी तिमाही में भी बेहतर प्रदर्शन जिला करेगा।-पीएस सोलंकी डीपीसी