Khandwa News: रंजिश के कारण रात में बाइक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, सुबह पुलिस ने निकाला बदमाश का जुलूस
गुरूवार-शुक्रवार की रात करीब तीन बजे बदमाश ने कहारवाड़ी क्षेत्र की कटपीस गली में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 22 Mar 2024 01:10:26 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Mar 2024 01:10:26 PM (IST)
कहारवाड़ी में आगजनी में चार बाइक जल गई। दूसरे चित्र में कोतवाली पुलिस द्वारा बदमाश का कहारवाड़ी से थाने तक जुलूस निकाला गया।HighLights
- आपसी रंजिश के चलते युवक ने वारदात को अंजाम दिया।
- बदमाश की यह शरारत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी
- पुलिस से घटना के छह घंटे बाद ही बदमाश को धरदबोचा।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर के कहारवाड़ी क्षेत्र में देर रात एक युवक ने रंजिशवश एक बाइक पर पेट्र्रोल डालकर आग लगा दी। वहां खड़ी तीन अन्य बाइक भी इसकी चपटे में आने से जल गई। बाइक फूंकने वाले बदमाश की यह शरारत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने से पुलिस से घटना के छह घंटे बाद ही धरदबोचा। शहर में दहशत फैलाने और माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले इस बदमाश का कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से थाने तक जुलूस निकाला।
गुरूवार-शुक्रवार की रात करीब तीन बजे बदमाश ने कहारवाड़ी क्षेत्र की कटपीस गली में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। रहवासी इलाके में घर के बाहर चार बाइक जलने से आग की लपटें देखकर रहवासी जागे और बुझाने का प्रयास किया। तब तक चारों बाइक खाक हो चुकी थीं।
कहारवाड़ी शहर का संवेदनशील क्षेत्र होने से घटना को लेकर पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गई। सुबह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर एक युवक बाइक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाता नजर आया। बाइक कटपीस गली निवासी, प्रेम कुमार फूलमाली, लक्की फूलमाली, बबलू फूलमाली की थी।
रहवासियों ने घटना की सूचना रात में ही थाना कोतवाली पुलिस को दी। सुबह पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा रहवासियों ने आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन फुटेज में एक बदमाश दिखाई दे रहा है जो कि बाइक को आग के हवाले करते हुए दिख रहा है।
रहवासियों ने बताया कि बाइक में आग लगाने वाले बदमाश की पहचान एजाज नसरूद्दीन निवासी कहारवाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने उसे घर से दबोच लिया। वहां से कोतवाली थाने तक जुलूस निकाल कर उसे लाया गया। कोतवाली थाने में प्रेमकुमार फूलमाली की शिकायत पर युवक एजाज के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
इनका कहना है
युवक द्वारा आपसी रंजिश के चलते बाइक जलाने की बात सामने आई है। एजाज का पूूर्व में युवक प्रेम कुमार फूलमाली से विवाद हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की पहचान होने पर गिरफ्तार कर लिया है।
दिलीप देवड़ा, कोतवाली थाना प्रभारी