Khandwa News: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खंडवा-अकोला रेल खंड में टाकलखेड़ा स्टेशन के निकट नवनिर्मित ब्राडगेज ट्रैक की लाइन पटरियां शुक्रवार शाम अचानक धंसने के बाद शनिवार सुबह से यहां मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य में चार पोकलेन मशीन सहित बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है।
मिट्टी धंसने से क्षतिग्रस्त ट्रैक की पटरियां उखाड़ कर मिट्टी और मुरम भरी जा रही है। ट्रैक धंसने से मीटरगेज ट्रेक के गेज कन्वर्जन कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। शनिवार दोपहर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए रेलमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही है। साथ ही दोषी अधिकारी और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि खंडवा से आकोट के बीच दक्षिण-मध्य रेलवे द्वारा मीटर गेज को ब्राडगेज में बदलने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य निर्धारित समयावधि के करीब दो साल पिछड़ने के बाद भी अधूरा है। खंडवा से टाकलखेड़ा तक अर्थवर्क और सिविल वर्क के बाद अब रेल पटरी डालने का कार्य चल रहा है। इस बीच टाकलखेड़ा क्षेत्र में शुक्रवार शाम अचानक करीब 100 मीटर रेलवे ट्रैक धंस गया था।
शनिवार सुबह नांदेड़ से आए रेलवे अधिकारियों ने निरीक्षण और ट्रेक की मरम्मत शुरू करवाई गई। मौके पर मौजूद रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर वाय योगानंद बाबू ने बताया कि इस संबंध में जो भी जानकारी है वह हमारे पीआरओ देंगे। मैं इसके लिए अधिकृत नहीं हूं।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि इस ट्रैक निर्माण में लापरवाही व अनियमितता की जांच होगी। ट्रैक पर ट्रेन शुरू होने के पहले ट्रैक धंसना चिंताजनक है। यदि ट्रेन चलने के दौरान यह हादसा होता तो कई जानें जा सकती थीं। ट्रैक धंसने की वजह तकनीकी टीम की जांच से स्पष्ट होगा। मैं स्वयं दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मिलकर चर्चा करूंगा। इसके लिए जो भी दोषी है, उस पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। ट्रैक के कार्य पर अधिकारी सतत निगरानी कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाएं।