Khandwa News: माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाकर लौट रहे फौजी की ट्रेन में मौत, 15 दिन की छुट्टी पर आया था मृतक
माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाकर लौट रहे फौजी की संदग्धि परिस्थिति में ट्रेन में मौत हाे गई।
Publish Date: Mon, 27 May 2024 09:40:26 AM (IST)
Updated Date: Tue, 28 May 2024 07:56:17 AM (IST)
फौजी की ट्रेन में मौतHighLights
- माता-पिता को तीर्थयात्रा करवाने गया था फौजी
- लौटते समय ट्रेन में हुई मौत
- खंडवा में करवाया गया पोस्टमॉर्टम
Khandwa News नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। फौज से 15 दिन के अवकाश पर अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा पर लेकर गए नासिक निवासी 35 वर्षीय फौजी वरुण पुत्र अशोक हराड़ की ट्रेन में संदिग्ध मौत हो गई। ट्रेन खंडवा पहुंचने पर जीआरपी द्वारा शव को उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम उपरांत शव स्वजनाें को सौंपने पर नासिक ले गए।
शव का पोस्टमार्टम करवाया गया
जीआरपी थाने के उपनिरीक्षक अन्ना लाल ने बताया कि हरिद्वार से नासिक की यात्रा कर रहे वरुण काफी देर से सोने के कारण इटारसी में स्वजनों ने उसे जगाना चाहा तो उसकी सांस थमी हुई थी। ट्रेन वहां से रवाना होने पर टीटी को सूचना दी गई। हरदा स्टेशन पर कोई चिकित्सक नहीं होने से खंडवा जीआरपी को सूचना दी गई। यहां ट्रेन पहुंचने पर शव को उतार कर पोस्टमार्टम करवाया गया।
उप निरीक्षक लाल ने बताया कि मृतक वरुण अपने वृद्ध माता-पिता को तीर्थ यात्रा करवाने ले गया था। मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया गया है।