Khandwa News: आईपीएल क्रिकेट का सट्टा लगाते दो आरोपित गिरफ्तार, भाजपा पार्षद पुत्र को थाने में बैठाया, साढ़े आठ करोड़ का मिला लेखाजोखा
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, अब इसे आगे की पूछताछ कर रही है।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Thu, 11 Apr 2024 08:57:31 AM (IST)
Updated Date: Thu, 11 Apr 2024 08:57:31 AM (IST)
पुलिस की गिरफ्त में आईपीएल सट्टा खाईवाल राजेश जुनेजा और रितेश कपूर।HighLights
- कार्रवाई के दौरान पुलिस को करीब साढ़े आठ करोड़ का मिला लेखाजोखा
- बुकी छह साल पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
- पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से आरोपितों को पकड़ा
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। पुलिस ने क्रिकेट आइपीएल का सट्टा खिलाते हुए दो आरोपित को पकड़ा है। उनके पास लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपए के लेनदेन का हिसाब मिला है। आइपीएल की शुरुआत से अब तक का लेखाजोखा पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने उनके पास से आठ मोबाइल, डोंगल, लैपटाप जब्त किया है । पुलिस अब आगे की जांच कर रही है। इस मामले में एक भाजपा नेता व पार्षद पुत्र से भी थाने में पूछताछ की जा रही है।
एसपी मनोज राय कि स्पेशल टीम ने बुधवार रात आइपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि पुलिस टीम ने सायबर सेल की मदद से मोघट थाना क्षेत्र में अनिल चौधरी का मकान किराये पर लेकर क्रिकेट का सट्टा चलाने वाले राजेश जुनेजा और रितेश राजपूत को गोशाला के निकट पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बुधवार को खेले गए आइपीएल मैच के आधे दिन का हिसाब लगभग 9 लाख 42 हज़ार रुपए और आइपीएल की शुरुआत से अब तक का लगभग 9 करोड़ रुपए का हिसाबकिताब भी जब्त किया है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है, अब इसे आगे की पूछताछ कर रही है। वर्ष 2018 में भी राजेश जुनेजा क्रिकेट सट्टा लिखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आईपीएल सट्टे के इस रैकेट में अन्य लोगों की भूमिका और संपर्क खंगाले जा रहे हैं।