Khandwa Railway Station: खंडवा/बीड़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लंबे इंतजार के बाद दो जुलाई से बीड़-खंडवा-बीड़ शटल स्पेशल गाड़ी की सेवा बहाल होगी। दो जुलाई को गाड़ी संख्या 05686 बीड़ स्टेशन से 9.30 बजे रवाना होगी जो 10.40 बजे खंडवा स्टेशन पहुंचेगी। विधायक नारायण पटेल इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
वापसी में गाड़ी संख्या 05687 खंडवा स्टेशन से 18.30 बजे रवाना होगी जो 19.30 बजे बीड़ स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खैगांव, तलवड़िया व मथेला स्टेशन पर रुकेगी। यह विशेष गाड़ी आगामी सूचना तक के लिए बहाल कर दी गई है। पहले यह गाड़ी दिन में तीन फेरे लगाती थी। फिलहाल यह एक फेरा ही लगाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्प्लाई यूनियन के सदस्य विशाल कुमार ने बताया इससे व्यापारियों व नौकरी पेशा सहित अन्य लोगों को सुविधा होगी। ट्रेन में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए शरीरिक दूरी व व मास्क लगाना अनिवार्य है।
बीड़ रेलवे स्टेशन से दो अक्टूबर 2004 को ग्रामीणों के संघर्ष के बाद यह शटल ट्रेन शुरू हुई थी। हर साल ग्रामीण दो अक्टूबर को इसकी वर्षगांठ मनाते हैं। मार्च 2020 से कोरोना संक्रमण के कारण इसे बंद किया गया था। अब रेलवे द्वारा बीड खंडवा शटल को शुक्रवार से शुरू किया जा रहा है। पहले फेरे के दौरान मांधाता विधायक नारायण पटेल शटल को हरी झंडी दिखाकर खंडवा के लिए रवाना करेंगे। विधायक पटेल द्वारा डीआरएम भोपाल को फोन इसे शुरू करने की अपील की गई। इसके साथ ही जनमंच व रेल सलाहकार समिति के सदस्यों व ग्रामीणों ने भी इसे शुरू करने के लिए मांग की थी।
लालचौकी रेलवे क्रासिंग रोड सुधारने दोबारा की शिकायत
मोघट रोड पर लालचौकी रेलवे क्रासिंग के आसपास रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। जिसे लेकर रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोज सोनी ने एक माह पहले डीआरएम भुसावल को ट्वीटकर पत्र लिखा था। शिकायत के बाद संबंधित विभाग के संज्ञान में समस्या लाई गई थी। इसके बाद भी अभी तक इस रोड का सुधार कार्य रेलवे की तरफ से नहीं कराया गया है। जिसे देखते हुए सदस्य सोनी ने दोबारा ट्वीट के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।