पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ मचाया उत्पात
मूंदी रोड पर बलदी नाले के पास स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को देर रात में पेट्रोल भरवाने पहुंचने बाइक सवार कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात पेट्रोल देने से मना करने पर उत्पाती युवकों ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 13 Dec 2020 07:09:00 PM (IST)
Updated Date: Sun, 13 Dec 2020 07:09:00 PM (IST)

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मूंदी रोड पर बलदी नाले के पास स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को देर रात में पेट्रोल भरवाने पहुंचने बाइक सवार कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। देर रात पेट्रोल देने से मना करने पर उत्पाती युवकों ने पेट्रोल पंप में तोड़फोड़ की। मशीन और कार्यालय के कांच फोड़ दिए। जावर पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
बलदी नाले के पास स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार को रात में करीब 12ः15 बजे दो बाइक लेकर युवक पहुंचे। युवकों ने पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पेट्रोल देने के लिए कहा। कर्मचारी युवकों ने कहा कि रात में पेट्रोल नहीं देते हैं। पंप बंद कर दिया है। अब सुबह ही पेट्रोल मिल पाएगा। इसके बाद बाइक सवार युवक पेट्रोल के लिए अड़ गए। उन्होंने कर्मचारियों के साथ विवाद करते हुए पथराव कर दिया। पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी। इसकी सूचना मिलने पर डायल-100 पुलिस घटनास्थल पहुंची लेकिन तब तक युवक वहां से बाइक लेकर भाग गए थे। रविवार को पुलिस ने युवकों के बारे में जानकारी जुटाई लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल सका। जावर थाने की कमान संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की है। यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देख रहे हैं। पेट्रोल पंप संचालक ने मौखिक शिकायत की है। उनकी तरफ से लिखित में शिकायत अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। घटना की जांच कर रहे हैं। इसके बाद संबंधित युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।