खंडवा में 276 जिलेटिन रॉड जब्त, ड्रील मशीन, विस्फोट सामग्री भी बरामद
पुलिस ने मौके से बाइक, ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 19 Sep 2015 06:53:56 PM (IST)
Updated Date: Sat, 19 Sep 2015 07:00:23 PM (IST)

खंडवा। पेटलावद हादसे के लगभग एक सप्ताह बाद खंडवा पुलिस ने जिला मुख्यालय से दस किमी दूर ग्राम अहमदपुर खैगांव स्थित एक मकान से अवैध रूप से जिलेटिन की 276 रॉड जब्त की है। इसके साथ ही ड्रील मशीन और विस्फोट करने की अन्य सामग्री भी बरामद की। पुलिस ने मौके से बाइक, ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। विस्फोटक सामग्री का मालिक पुलिस पकड़ से दूर है।
शनिवार सुबह मोघट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सेवकराम जिराती के मकान में अवैध रूप से विस्फोटक रखा हुआ है। पुलिस ने यहां दबिश दी। एक कमरे में दो बॉक्स में जिलेटिन रॉड मिली। एक बॉक्स में 200 और दूसरे में 76 रॉड रखी हुई थी। कमरे की तलाशी में ड्रील मशीन और विस्फोट करने का अन्य सामान भी मिला। पुलिस ने विस्फोटक और सामान को जब्त कर कमरा सील कर दिया है। आरोपी मकान मालिक सेवकराम जिराती को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है।
कोटा के पप्पू की तलाश
सेवकराम ने बताया कि 12 सौ रुपए माह पर उसने अपना एक कमरा पप्पू उर्फ रायसिंग निवासी कोटा (राजस्थान) को किराए से दिया था। कुएं में ब्लास्टिंग के लिए पप्पू विस्फोटक का उपयोग करता था। पुलिस पप्पू की तलाश में जुट गई है। ग्राम डुल्हार, देशगांव और सुरगांव जोशी इन गांवों के नाम भी सामने आए हैं जहां से आरोपी पप्पू विस्फोट करने के लिए जिलेटिन लाता था। आरोपी पप्पू का ट्रैक्टर और एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।