
Madhya Pradesh News:खंडवा। शहर के एक निजी जिम में कलेक्टर अनय द्विवेदी द्वारा योग करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे तरह-तरह के आसनों के माध्यम से योग के जरिए स्वस्थ रहने का संदेश देते नजर आ रहे हैं।
कलेक्टर द्विवेदी ने बताया कि हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। कितनी भी व्यस्तता हो मैं योग-व्यायाम के लिए समय निकालता हूं। जिले के बच्चों में खेल के प्रति बहुत उत्साह है। चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए हर किसी को योग करना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में गया था जहां बच्चों ने मलखम्ब पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा दिखाई। वहां बच्चों द्वारा मुझसे भी आग्रह किया तो मैंने मयूरासन और शीर्षासन करके दिखाया। हमने देखा कि हाल ही में ओलंपिक में देश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पदक जीते हैं। बच्चों को प्रेरित किया जाना चाहिए ताकि प्रतिभाएं निखरकर आ सकें। इसी को देखते हुए किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया होगा। प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह जरूरी भी है।
इंटरनेट मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने की अपील
खंडवा। शहर में कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। महिला का नाम अर्पिता जैन जो धर्म परिवर्तन कर मुस्कान शाह बनी। उसे पति वसीम द्वारा पांच सितंबर 2021 को आग लगाकर जला देना प्रचारित किया जा रहा है। पुलिस ने इस वीडियो को लेकर मंगलवार को एक अपील जारी की है।
पुलिस के अनुसार अर्पिता जैन उर्फ मुस्कान शाह के साथ हुई घटना 30 अगस्त 2020 की है। चरित्र शंका के चलते उसके आरोपित पति वसीम ने घासलेट डालकर जला दिया था। इस मामले में वसीम पर धारा 307 में प्रकरण दर्ज हुआ था। मुस्कान की मौत के बाद हत्या की धारा 302 बढ़ाई गई थी। आरोपित वसीम फिलहाल जेल में है। नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने लोगों से अपील की है वे इस प्रकार से भ्रामक जानकारी वायरल नहीं करें।