Khandwa Business News: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोनाकाल में दो साल से लगभग ठप पड़ चुके व्यापार में इन दिनों वैवाहिक सीजन शुरू होने से रौनक है। बाजार में खरीदी के लिए लोग पहुंच रहे हैं। दुकानों पर खरीदी के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग बाजार में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं।
शहर के मुख्य मार्गाें पर इन दिनों चहल-पहल बढ़ गई है। वैवाहिक सीजन के चलते सराफा से लेकर कपड़ा, बर्तन और सजावटी सामान की खरीदी के लिए लोग दुकानों पर पहुंच रहे हैं। सोमवार को शहर के मुख्य बांबे बाजार, बुधवारा बाजार सहित घंटाघर चौक स्थित दुकानों पर खरीदी के लिए ग्राहकों का जमावड़ा रहा। 42 से 43 डिग्री तापमान के बीच लोगों में खरीदी को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इधर बाजार में उठाव से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। क्योंकि दो साल तक कोरोना संक्रमणकाल के चलते बाजार में वैवाहिक आयोजनों को लेकर रौनक पूरी तरह गायब हो गई थी। वर्ष 2020-21 में अप्रैल और मई में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक बढ़ने पर कई परिवारों ने वैवाहिक आयोजन या तो निरस्त कर दिए थे या फिर सीमित साधनों के बीच विवाह संपन्न करा लिए गए थे। इस बार ऐसी स्थिति नहीं होने के कारण वैवाहिक आयोजनों को लेकर लोगों में उत्साह है। यही वजह है कि इसका असर बाजार में देखने को मिल रहा है। सराफा बाजार की बात करें तो यहां वैवाहिक सीजन की खरीदी शुरू हो गई है। सराफा व्यवसायी मनोज सोनी ने बताया कि सोने का भाव 54 हजार रुपये के लगभग चल रहा है। वहीं चांदी 70 हजार रुपये तोला है। बावजूद इसके लोग विवाह आयोजनों की खरीदी के लिए आ रहे हैं। हालांकि बड़ी रकम की बजाए अंगूठी, टाप्स, पैंडल और सुहाग की अन्य छोटे आभूषण ग्राहकों द्वारा पसंद किए जा रहे हैं। वहीं चांदी में बिछुड़ी और पायल जैसे आभूषणों की खरीदी हो रही है। सराफा एसोसिएशन के सचिव यशवंत सोनी का कहना है कि पिछले दो साल से मार्केट पूरी तरह ठंडा था। इस साल वैवाहिक सीजन ने थोड़ी राहत दी है।
बर्तन और कपड़ा बाजार भी चमकाः वैवाहिक सीजन ने बर्तन बाजार को भी चमका दिया है। घंटाघर चौक स्थित बर्तन बाजार में लोग खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। बर्तन बाजार में रोजाना 40 से 50 लाख रुपये तक का कारोबार हो रहा है। बर्तन व्यवसायियों ने बताया कि कोरोनाकाल में दो साल से बर्तनों का व्यवसाय लगभग खत्म ही हो गया था। अप्रैल से वैवाहिक सीजन शुरू हुए हैं तो व्यवसाय ने गति पकड़ी है। उम्मीद है इस साल पूरे वैवाहिक सीजन में इसी तरह की ग्राहकी रहेगी। बर्तन बाजार में ग्रामीण क्षेत्र की ग्राहकी अधिक हो रही है। लोग विवाह आयोजनों में गिफ्ट देने के लिए बर्तनों की खरीदी कर रहे हैं। इधर कपड़ा बाजार में भी अच्छी खरीदी से दुकानदारों के चेहरे खिले हुए हैं। कपड़ा व्यवसायी कमल नागपाल ने बताया कि वैवाहिक आयोजनों की शुरुआत होते ही व्यवसाय में तेजी आने लगी है। पिछले दो वर्षों से तो वैवाहिक खरीदी का सिलसिला थम ही गया था।
मई में शुभ कार्यों के लिए 19 मुहूर्तः 14 अप्रैल खरमास खत्म होने के बाद शुभ कार्यों का शुभारंभ हो गया है। 10 मार्च से होलिकाष्टक लगने के कुछ दिन बाद ही खरमास लग गया था। अब 10 जुलाई तक वैवाहिक मुहूर्त रहेंगे। इस साल मई में 19 वैवाहिक मुहूर्त हैं। 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी प्रारंभ होते ही वैवाहिक आयोजनों का सिलसिला थम जाएगा।