खंडवा, नईदुनिया प्रतिनिधि। बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की जांच 20 मार्च से शुरू होगी। इसके लिए मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय केंद्र पर कॉपियां पहुंचेंगी। यहीं पर जिले के 377 मूल्यांकनकर्ता कॉपियों की जांच करेंगे। 10वीं की कॉपी जांचने पर 12 और 12वीं की कॉपी जांचने पर 13 रुपए मानदेय मिलेगा। जांच में एक अंक की गलती होने पर 300 रुपए जुर्माना लगेगा। इसमें मूल्यांकनकर्ता, उप मुख्य परीक्षक और मुख्य परीक्षक से 100-100 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। हर शिक्षक को प्रतिदिन 30 कॉपियों की जांच करना अनिवार्य रहेगा। कोई भी मूल्यांकनकर्ता जांच कार्य के दौरान अपने साथ मोबाइल नहीं रख सकेगा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस बार कॉपियों की जांच में मूल्यांकनकर्ताओं पर काफी सख्ती की गई है। रिटोटलिंग और कॉपियां खुलवाने पर विद्यार्थियों के अंक बढ़ने के मामलों के बाद बोर्ड ने यह सख्ती की है। हर कॉपी की जांच का जिम्मा तीन शिक्षकों पर रहेगा। मूल्यांकनकर्ता लाल, उप मुख्य परीक्षक हरी और मुख्य परीक्षक काली स्याही से कॉपी की जांच करेंगे। तीनों स्तरों पर कॉपी की जांच के बाद भी अगर इसमें कोई त्रुटि रहती है तो एक अंक की त्रुटि पर मूल्यांकनकर्ता सहित उप मुख्य परीक्षक व मुख्य परीक्षक को भी 100-100 रुपए जुर्माना भरना होगा। यह राशि हर अंक के साथ बढ़ती जाएगी।
अधिक गलती की तो हो सकते हैं ब्लैक लिस्ट
मूल्यांकनकर्ता को एक दिन में 30 कॉपियों की जांच करना होगी। अगर वह चाहे तो 15 अतिरिक्त कॉपियां लेकर जांच कार्य कर सकता है। बोर्ड के निर्देशों के अनुसार किसी मूल्यांकनकर्ता की कुल जांची गई कॉपियों में से अगर 10 प्रतिशत में त्रुटियां सामने आती हैं तो उसका पूरा पारिश्रमिक जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उसे मूल्यांकन कार्य से ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा।
मूल्यांकन में लगाई 377 शिक्षकों की ड्यूटी
90 से अधिक और शून्य अंक आने पर दोबारा कॉपियों की जांच की जाएगी। मूल्यांकन कार्य में करीब 377 शिक्षकों की ड्यूटी लगी है। बोर्ड परीक्षा कॉपियों की जांच के लिए मूल्यांकन अधिकारी के साथ एक आब्जर्वर की नियुक्ति भी की जाएगी।
कल से होंगे पंजीयन और प्रशिक्षण
उत्कृष्ट विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर बुधवार सुबह 10 बजे से शिक्षकों के पंजीयन होंगे। यहां बोर्ड के निर्देशों से अवगत कराने के लिए प्रशिक्षण होगा। इसके बाद 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच शुरू की जाएगी।
तीनों पर लगेगा जुर्माना
बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मूल्यांकन के दौरान शिक्षक मोबाइल नहीं रख सकेंगे। इसके साथ ही नंबर की गलती पर 300 रुपए जुर्माना लगेगा। यह मूल्यांकनकर्ता, उप मुख्य परीक्षक और मुख्य परीक्षक से 100-100 रुपए के रूप में वसूला जाएगा। 20 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। - आरके सेन, प्रभारी, मूल्यांकन केंद्र