MP के खंडवा जिले में टला बड़ा रेल हादसा... पटरी पर क्रैक देखकर कीमैन ने रुकवाई ट्रेन, बचा ली यात्रियों की जान
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जब एक कीमैन ने रेलवे पटरी पर एक बड़ा क्रैक देखकर 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। समय रहते ट्रेन रोकने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ट्रैक की मरम्मत शुरू कर दी है।
Publish Date: Sun, 17 Aug 2025 12:24:02 PM (IST)
Updated Date: Sun, 17 Aug 2025 02:01:59 PM (IST)
रेलवे ट्रैक पर आ गया इतना बड़ा क्रैक।HighLights
- कीमैन की सतर्कता ने बचाई हजारों जिंदगियां, समय पर ट्रेन को रोका गया।
- रेलवे ट्रैक पर क्रैक को ठीक करने के लिए मौके पर पहुंचे कर्मचारी।
- घटना की सूचना मिलने के बाद सहम गए थे ट्रेन के अंदर बैठे सभी यात्री।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब कीमैन ने पटरी पर क्रैक देखकर उस पर से गुजर रही ट्रेन को रुकवा दिया। जानकारी के मुताबिक भोपाल रेल डिविजन के बरुड छनेरा में रेलवे पटरी पर कीमैन को क्रैक दिखा था।
इसके बाद उसने ट्रैक से जा रही 04159 हॉलिडे स्पेशल ट्रेन को रुकवा दिया। यह ट्रेन इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। सूचना मिलने के बाद रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और रेलवे ट्रैक को सुधारने का काम शुरू हो गया है।
![naidunia_image]()
अभी यह साफ नहीं हो पाया कि पटरी का हिस्सा किस वजह से टूटा। उधर रेल में सवार यात्रियों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो वे सहम गए थे।
![naidunia_image]()
ट्रेन टूटे हुए रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी है, अब सभी यात्री इसके सुधरने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर कीमैन का ध्यान टूटी पटरी की ओर नहीं जाता तो ट्रेन ट्रैक से उतर सकती थी। ऐसे में एक बड़ा रेल हादसा हो सकता था।