MP Crime: ‘ऐसा मारुंगा कि पोटली बांधनी पड़ेगी…’, बहन को धमकाया, जीजा की चाकू से गोदकर हत्या
MP Crime: अपनी बहन का किसी से प्रेम करके विवाह करना भाई को इस कदर नागवार गुज़रा कि उसने जीजा की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना मध्य प्रदेश के खंडवा की है। यहां आज सोमवार को दिनदहाड़े साले ने जीजा को चाकुओं से गोदकर मार दिया। वह अक्सर बहन और जीजा को धमकी देता था कि वह इस रिश्ते के खिलाफ है। हत्या के बाद वह फरार हो गया।
Publish Date: Mon, 15 Jul 2024 12:42:27 PM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jul 2024 01:54:46 PM (IST)
वारदात के बाद घटना स्थल पर जमा भीड़।HighLights
- खंडवा के खानशाहवली क्षेत्र की है घटना।
- बहन के प्रेम विवाह से नाराज था भाई।
- फोन पर अक्सर धमकाया करता था।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। शहर में एक सनसनीखेज हत्या हो गई है। बहन से प्रेम विवाह करने की बात से खफा युवक द्वारा अपने जीजा को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। बारिश के कारण काफी देर तक शव सड़क किनारे पानी में पड़ा रहा। सूचना पर मोघट पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनदहाड़े हुई हत्या के कारण क्षेत्र में दहशत है।
यह है पूरी घटना
मोघट पुलिस के अनुसार खंडवा के खानशाहवली इलाके में मेन रोड़ पर सोमवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपित और मृतक आपस में जीजा साले बताए जा रहे हैं। मृतक शोएब पुत्र निसार गुलशन नगर निवासी हैं जो ऑटो चलाता था। सुबह खानशाहवली क्षेत्र में वह पैदल पहुंचा था।
यहां फुटपाथ पर जूते-चप्पल की दुकान लगाने वाले शाहरुख निवासी इंदिरा नगर बेड़ी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान शाहरुख ने शोएब पर चाकू से हमला कर दिया।
लहूलुहान हुए शोएब ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस आगे की करवाई में जुटी है। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। मोघट टीआइ संजय पाठक टीम के साथ हमलावर की तलाश में जुटे है।
साले ने दी थी धमकी, जहां भी दिखाई देगा मार डालूंगा
- शाहरूख शोएब अपनी बहन के प्रेम विवाह करने से नाराज था।
- एक माह पहले ही मृतक और आरोपित की बहन की शादी हुई थी।
- शाहरूख ने धमकी दी थी की शादी हुई तो जहां दिखेगा देगा मार डालूंगा।
- मृतक के स्वजन का आरोप है कि शाहरूख बहन को भी धमकाता था।
- कहता था कि तूने यह बहुत गलत किया है और इसकी सजा मिलेगी।
- शाहरूख कहता था कि ऐसा मारुंगा कि पोटली बांधना पड़ जाएगी।
![naidunia_image]()
आरोपी शाहरूख