खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नांदेड़ से हजरत निजामुद्दीन व श्रीगंगानगर के बीच रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए शुरू की गई है। इसमें अतिरिक्त किराये के साथ आरक्षण कराने के बाद ही यात्रा कर सकेंगे। ट्रेनों में यात्रा करते समय कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 02753 डाउन विशेष हजूर साहिब नांदेड़ से 6 अप्रैल अगले आदेश तक हर मंगलवार को सुबह नौ बजे शुरू होगी। जो अगले दिन सुबह दस बजकर 30 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 02754 अप विशेष हजरत निजामुद्दीन से 7 अप्रैल से अगले आदेश तक हर बुधवार को 22ः40 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन रात 12 बजकर 35 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। यह गाड़ी परभणी, जालना, औरंगाबाद, मनमाड़, जलगांव, भोपाल, झांसी, आगरा केंट के रास्ते जाएगी। इसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान व द्वितीय श्रेणी बैठक वाली सीट रहेगी।
हजूर साहिब नांदेड़ और श्रीगंगानगर विशेष ट्रेन
गाड़ी संख्या 07623 अप विशेष हजूर साहिब नांदेड़ से 1 अप्रैल से अगले आदेश तक हर गुरुवार को 6ः50 बजे रवाना होगी। अगले दिन 19ः20 बजे श्री गंगानगर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 07624 डाउन विशेष श्रीगंगानगर से 3 अप्रैल से अगले आदेश तक हर शनिवार रवाना होगी। यह तीसरे दिन 2ः30 मिनट पर हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी। यह ट्रेन अकोला, शेगांव, मलकापूर , भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदूरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, नाडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपूर, आबू रोड, पिंडवारा, फालना, पालीमारवार, जोधपूर, मेरता रोड, नागौर, नोखा, बिकानेर, सूरतगढ़, रायसिंग नगर, श्रीकरणपुर होती हुई जाएगी।