Omkareshwar News: ओंकारेश्वर मंदिर में श्रद्धालु का मोबाइल दानपेटी में गिरा
ओडिशा से पत्नी व बच्चों के साथ फौजी गोपालकृष्ण ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आए थे। उनका मोबाइल दान पेटी में गिर गया था।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 29 Nov 2023 01:29:04 PM (IST)
Updated Date: Wed, 29 Nov 2023 01:29:04 PM (IST)
श्रद्धालु को दानपेटी से निकाल कर ओंकारेश्वर मंदिर के ट्रस्टी मोबाइल देते हुए।HighLights
- ट्रस्ट ने निर्णय लेकर खोली मतपेटी
- उड़ीसा से आए फौजी गोपालकृष्ण शेखर के साथ हुई घटना
- मोबाइल में वापसी का टिकिट और साथ में जरूरी दस्तावेज भी थे।
Omkareshwar News: नईदुनिया न्यूज, ओंकारेश्वर । तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में दर्शन के लिए आए एक फौजी का मोबाइल और दस्तावेज दान पेटी के अंदर चले जाने से वह परेशान हो गया। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन और मौजूद पुजारी को घटना बता कर मदद मांगने पर ट्र्रस्ट ने विशेष परिस्थिति में दानपेटी खोलने का निर्णय लेकर उसे मोबाइल और दस्तावेज लौटाए गए। उड़ीसा से आए फौजी गोपालकृष्ण शेखर ने बताया कि मोबाइल में वापसी का टिकिट और साथ में जरूरी दस्तावेज भी थे।
मंगलवार सुबह ओडिशा से पत्नी व बच्चों के साथ फौजी गोपालकृष्ण ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए आए थे। मंदिर के अंदर दर्शन लाइन से सटकर लगी दान पेटी पर मोबाइल रखने पर वह अंदर चला गया।
उसे निकालने की कोशिश के बाद उन्होने मंदिर कर्मचारी और ट्रस्ट प्रबंधन को यह बात बताई। फौजी गोपालकृष्ण की परेशानी को देखते हुए आपस में चर्चा कर दानपेटी खोलने का निर्णय लिया गया। पेटी खोलकर फौजी को मोबाइल और दस्तावेज लौटा दिए।
इनका कहना है
अपना मोबाइल और दस्तावेज मिलने पर फौजी ने मंदिर प्रशासन और ट्रस्ट के आभार माना। दर्शन करते समय गलती से मेरा मोबाइल दान पेटी में गिर गया था। ट्रस्ट से मदद मांगने पर मेरी मदद की। मोबाइल नहीं मिलता तो घर लौटने में दिक्कत होती। मेरा पैमेंट, टिकट सहित अन्य दस्तावेज मोबाइल से ही थे।
गोपालकृष्ण फौजी
उड़ीसा देश सेवा में सेवारत श्रद्धालु की समस्या जायज थी। पत्नी बच्चे सभी परेशान हो रहे थे। परिस्थिति को देख आपसी चर्चा कर श्रद्धालु की समस्या का निराकरण किया गया।
जंग बहादुर सिंह ट्रस्टी ओंकारेश्वर मंदिर