नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा: दो युवकों के बीच शुक्रवार रात को विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। घटना में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ आरोपी युवक को पीटने अस्पताल पहुंच गई, जिसे पुलिस ने मशक्कत से काबू किया। जिला अस्पताल में पुलिस बल की तैनाती की गई। देर रात पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है, वहीं दूसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया।
शनिवार को मृतक युवक शादाब उर्फ अय्यू पुत्र अशरफ अली का पोस्टमार्टम के बाद उसे दोपहर करीब तीन बजे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जनाजे में शामिल लोगों ने देवबंदियों के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने देवबंदी आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान से चंदा लेने वालों जैसे नारे लगाए। जनाजा निकलने से लेकर मस्जिद के पास नमाज होने, कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक तक बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात रहा।
मृतक के स्वजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपित उन्हें काफी दिनों से धमका रहे थे, उन्होंने टीआइ से लेकर डीजीपी तक मामले की शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे आरोपितों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने हमारे बेटे को मौत के घाट उतार दिया। स्वजन ने हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उनका बाजार में जुलूस निकालने की मांग भी की।
दरअसल, शुक्रवार को फकीर मौहल्ला निवासी शादाब उर्फ अय्यू पुत्र अशरफ अली को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया। शादाब पर चाकू के चार घाव थे। हमले में शादाब के पेट की आंतें तक बाहर आ गई थी। प्राथमिक जांच के बाद डाक्टरों ने शादाब को मृत घोषित कर दिया। इधर, अस्पताल में शादाब के स्वजन व मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौत की खबर सुनते ही अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस ने भीड़ को कंट्रोल करने के लिए दरवाजे बंद कर दिए। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में भेजा।
शादाब मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था। परिवार में माता-पिता चार भाई व तीन बहन हैं। वहीं, इस विवाद के दौरान आरोपित अल्ताफ को भी जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके एक हाथ में चाकू के कट के निशान थे। शादाब के भाई महफूज ने बताया शादाब जब लघुशंका के लिए पदमकुंड की ओर गया तो वहां आरोपियों ने घेरकर चाकू से हमला कर दिया। छह जुलाई को मोहर्रम के दौरान आरोपित अल्ताफ का शादाब से विवाद हुआ था। दोनों के बीच मारपीट हुई। हमने थाने में शिकायत की तो अल्ताफ माफी मांगने घर आया। लेकिन वह बदला लेने की नियत से घूम रहा था।
अल्ताफ और शादाब के बीच विवाद हुआ था।जिसमें अल्ताफ ने सोहेल के साथ मिलकर शादाब पर चाकू से हमला किया। जिससे उसकी मौत हो गई।फिलहाल दोनों युवकों पर हत्या का मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। घटना में लिप्त ओर भी आरोपित पाए जाते हैं तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।-अभिनव बारंगे, सीएसपी, खंडवा।