खंडवा। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर एक अनावेदक से बंधपत्र भरवाने की कार्रवाई के आदेश जारी किए है। अनावेदक अशफाक सिगढ़ निवासी गुजाद खां के इमाम बाड़े के पास कहारवाड़ी की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते एक लाख रुपये का बंधपत्र भरवाकर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए है। इस अनावेदक को शर्तो का पालन करने संबंधी बंधपत्र भरना होगा। आदेश जारी होने की तिथि से आगामी छह महीने तक प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे सोमवार को थाना कोतवाली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।
उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा समारोह आज
खंडवा। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई 2022 तक उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खंडवा में यह समारोह 30 जुलाई को होगा। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया यह कार्यक्रम रवीन्द्र भवन सिविल लाइंस में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा।
सीएमएचओ ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी ली जानकारी
खंडवा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहेजला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. शरद हरणे ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। ग्राम के सरपंच मुरली जलोदिया और ग्रामीणजन से चर्चा कर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में जानकारी ली। हायर सेकंडरी स्कूल में छात्र-छात्राओं से चर्चा कर आयरन की गोली के वितरण के बारे में पूछा। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जावर में सभी कर्मचारियों को पौधारोपण के निर्देश दिए। हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक स्वास्थ्य संस्था में तिरंगा फहराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीपीएम डा. शिवराज सिंह चौहान, महामारी विशेषज्ञ डा. योगेश शर्मा मौजूद थे।
छह माह में 1710 हुई डायलिसिस
खंडवा। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सिविल सर्जन डा. ओपी जुगतावत ने बताया-अस्पताल में प्रतिदिन 12 से 15 लोगों को डायलिसिस की सुविधा दी जाती है। जनवरी 2022 से जून 2022 तक कुल 1710 डायलिसिस हो चुकी है।