खंडवा, खालवा, खिरकिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रानी दुर्गावती बलिदान दिवस शौर्य दिवस कोया शक्ति सेवा संगठन खंडवा द्वारा वीर रानी दुर्गावती का 457 वा बलिदान दिवस खंडवा के अलावा नर्मदा नगर, जामनिया, सुकुआ, रामपुरा कला, बेडीयाव,मौजबड़ी, धवड़ी आदि जगहों पर उत्साह व सतर्कता से समाजिक दूरी का पालन करते हुए मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बड़ा देव पूजन पश्चात कोया वंशी गोंडवाना साम्राज्य की गढ़ मंडला कि महारानी दुर्गावती के जीवन पर प्रकाश डालकर उन्हें नमन किया गया। एकोया शक्ति सेवा संगठन खंडवा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सैयाम ने बताया कि जनजातियों में आर्थिक और शिक्षा के स्तर में सुधार पर भी विचार-विमर्श किया गया। कोरोना से असमय दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सभी समाजनों ने अपने घरों के आसपास करंजी, नीम, आंवला, आम, जामुन,, जाम, शहतूत सहित औषधीय पौधों का रोपण कर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में अरविंद उईके, देवेंद्र सोयम, मुकेश उईके, बादल ईवने, सेवकराम खंडते, टीकम चनाप, फूलचंद मर्सकोले, पवनचंद चनाप, दिनेश वटी, रामशंकर यूवने, रामाधार इवने, सतीश धुर्वे, मंगल धुर्वे उपस्थित थे।
खालवा में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर खालवा के समाजजनों द्वारा पौधारोपण किया गया। स्थानीय गौंड मोहल्ले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गौंड जनजाति के लोगों ने वीरांगना दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर खालवा सरपंच राकेश परते, रामभरोस इरपचे, जगदीश भलावी, दिनेश बट्टी,सजन युवने, करतार टेकाम सभी अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।
खिरकिया में आदिवासी वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस अजाक्स, जयस, गोंडवाना महासभा, कोरकू संघ के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। जय आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय महासचिव टी आर(धु्रव) चौहान के अलावा अजाक्स ब्लाक अध्यक्ष डीडी सिंगोरे, टीआर चौहान, जयस ब्लॉक अध्यक्ष नेमीचंद कासडे, गोंड महासभा श्रीकिशन उइके, जयस उपाध्यक्ष सुमेरसिंह उइके, उप कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, कोरकू संघ व जयस प्रवक्ता धर्मेंन्द्र ठाकुर, अजाक्स सचिव नितेश वर्मा शैलेश वरकड़े, संतोष धारवे मीडिया प्रभारी, एसआर मोहे, सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाचोले सचिव पिपलानी ने किया।