
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गहने चमकाने के नाम पर महिला के साथ ठगी करने वाले बदमाशों को अहमदाबाद में तलाशा जा रहा है। मोघट थाना पुलिस की एक टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची। दरअसल वारदात को अंजाम देने उपयोग की गई बाइक अहमदाबाद की है। बाइक मालिक का पता लगाकर पुलिस अब उसे तलाशने में लग गई है। ताकि बदमाशों के बारे में पता चल सके।
ठगी करने वाले बदमाशों का पता उनकी बाइक से लगाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया जा रहा है। सिंधी कालोनी से कुछ ही दूर एमएलबी स्कूल के पीछे शकर तालाब में बाइक क्रमांक जीजे 01-एसएक्स-0546 को पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस द्वारा सर्च करने पर बाइक गुजरात के अहमदाबाद की पाई गई है। इसके साथ ही पुलिस ने बाइक के मालिक का भी पता लगा लिया है। अब पुलिस बाइक मालिक को तलाश रही है। ताकि उससे बदमाशों के बारे में पता चल सके। हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है। गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे पुलिसकर्मी बदमाश को तलाशते रहे। हालांकि बदमाशों का कहीं पता नहीं चल सका। इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया कि ठगी करने वाले बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। उनकी तलाश में एक टीम अहमदाबाद भेजी गई है। बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विदित हो कि बुधवार को सिंधी कालोनी निवासी विमला बिनवानी के साथ बाइक सवार बदमाशों ने ठगी की थी। पावडर से गहने चमकाने के नाम पर करीब पांच लाख रुपये के गहने लेकर बदमाश भाग गए थे। इस मामले में मोघट थाने में अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।