Quiz Competition in Khandwa: खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बूझो तो जाने अपना मध्यप्रदेश जिलास्तरीय मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2022 के पोस्टर का विमोचन कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे, जिला शिक्षा अधिकारी संजीव भालेराव, एक्विज के समन्वयक प्राचार्य संजीव मंडलोई, क्विज मास्टर संगीता सोनवाने, जिला साहित्यिक सांस्कृतिक प्रभारी संदीप जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने बताया कि स्कूली विद्यार्थियों में प्रदेश के पर्यटन से परिचित कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भविष्य में पर्यटन के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्ना क्षेत्रों के प्रति आकर्षण के साथ-साथ पर्यटन संबंधी जानकारी होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के शासकीय,अशासकीय, सीबीएसइ, केंद्रीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
हर जिले की प्रथम टीम विजेता टीमों को दो रात और तीन दिन तक, तीन उपविजेता टीमों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में एक रात और दो दिन ठहरने का कूपन दिया जाएगा। इसमें पर्यटन स्थल तक आने-जाने, भोजन तथा भ्रमण आदि का व्यय शामिल होगा। जिला स्तर पर पहले स्थान पर आने वाली टीम दूसरे चरण में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रश्नोत्तरी आडियो-विजुअल जिलास्तरीय प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले लिखित प्रश्नोत्तरी और दूसरे चरण में आडियो-विजुअल प्रश्न शामिल होंगे। दोनों में प्रदेश के पर्यटन और पर्यटन से संबंधित क्षेत्र, आध्यात्म, ऐतिहासिक धरोहर, प्राकृतिक, सांस्कृतिक परिवेश और प्रदेश में फिल्म आदि से संबंधित प्रश्न होंगे।