खंडवा। जिला संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में इंडियन बॉडी बिल्डर फेडरेशन के महासचिव व प्रदेश सचिव अतिन तिवारी भी उपस्थित थे । जिला बॉडी बिल्डर एसोसिएशन सचिव चेतन गोहर ने बताया कि प्रदेश सचिव तिवारी द्वारा खंडवा जिला बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष समाजसेवी रितेश गोयल को नियुक्त किया है। इस अवसर पर शहर के जिम संचालक डैनी यादव, आनंद शुक्ला, एमएम कुरैशी, फईम कुरैशी, जहीर खान, सचिन कंडारे, अरविंद पंवार, करण चौहान, मुकेश शर्मा, धीरज बरोले, राकेश शर्मा, शुभम मालवीय आदि उपस्थित थे। समाजसेवी गोयल ने कहा कि खंडवा जिले के युवाओं में बहुत प्रतिभा है। इस खेल के विकास और अधिक से अधिक युवाओ को बॉडी बिल्डिग खेल से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इससे जुडे खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रयास होगा। कार्यक्रम के अंत में आभार धीरज बरोले ने माना।
जिला अस्पताल की ओपीडी में समय पर नहीं आते चिकित्सक
-मेडिकल कालेज के चिकित्सक की मनमानी से मरीज परेशान
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य नीति को ठेंगा दिखाते हुए मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल के चिकित्सक अपने कक्ष में ओपीडी के समय पर नहीं पहुंचने से मरीज परेशान है। अधिकांश चिकित्सक नियम को धता दिखाकर प्राइवेट प्रेक्टिस मे व्यस्त रहते है। सीटी स्केन मशीन बंद है। सोनोग्राफी के लिए मरीजों को भटकना पड़ रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज के बीच तालमेल का अभाव मरीजों के लिए मुसीबत बन गया है।
जिला शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने बताया कि सरकारी चिकित्सकों की लापरवाही से मरीजों के उपचार, जांच और प्रसव व्यवस्था चरमरा गई है। जब भी जांच टीम, कलेक्टर या मंत्री द्वारा अस्पताल का दौरा किया जाता है तब व्यवस्था दुरुस्त रहती है लेकिन बाद में फिर उसी ढर्रे पर आ जाती है। अपनी सीट पर समय पर नहीं बैठते हैं। सुबह ओपीडी में अधिकांश चिकित्सक समय पर नहीं पहुंचते है। वहीं वार्ड में राउंड पर निकल जाते है। इससे सुबह आने वाले मरीजों को देड से दो घंटे तक इंतजार करना पड़ता हैं। ऐसे में गंभीर मरीजों की फजीहत होती है। ऐसे में लिा अस्पताल की छबि धूमिल हो रही। ऐसे लापरवाह और नियमों को धता दिखाने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाए।