ट्रेनें होंगी प्रभावित
खंडवा(नईदुनिया प्रतिनिधि)। मध्य रेलवे भुसावल मंडल द्वारा 23 से 31 मई के बीच टिटोली यार्ड में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। इससे एक विशेष ट्रैफिक ब्लाक स्थापित किया गया है। इससे कुछ ट्रेनें रद्द व कुछ का समय परिवर्तित किया गया है।
ट्रेन संख्या 02102/02101 मनमाड-मुंबई-मनमाड समर स्पेशल को 28 मई से 2 जून तक (6 दिन) रद्द किया गया है। 28 मई को डाउन ट्रेनों में 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस रद्दद रहेगी। वहीं अप ट्रेनों में 12072 जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 27 मई को 15065 गोरखपुर - पनवेल एक्सप्रेस। 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस। 27 मई को 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 27 मई को 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
31 मई को लिया जाएगा विशेष ब्लाक
टिटोली यार्ड में 31 मई को सुबह 5.15 बजे से 11.15 बजे तक विशेष ब्लाक लिया जाएगा। इसे देखते हुए 12071 मुंबई-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12072 जालना-मुंबई जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वहीं 11059 छपरा एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेगी। 82356 मुंबई-पटना एक्सप्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी। 11061 जयनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 11.30 बजे रवाना होगी। 15066 गोरखपुर एक्सप्रेस पनवेल से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी। 12141 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 23.35 बजे प्रस्थान करती है।
90 मिनट से 270 मिनट तक रुकेंगी यह ट्रेन
खंडवा से होकर जाने वाले ट्रेनों को 31 मई को इगतपुरी में रोका जाएगा। स्थिति देखकर 90 मिनट से 270 मिनट तक रोका जा सकता है। इसमें 22511 कामाख्या एक्सप्रेस,12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस,12188 मुंबई-जबलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, 11071 मुंबई-वाराणसी एक्सप्रेस शामिल है।