नईदुनिया प्रतिनिधि खंडवा: गुड़ी खेड़ा वन क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों ने एक बार फिर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। बारिश शुरू होते ही अतिक्रमणकारियों ने जंगल में बोवनी करना भी शुरू कर दिया है। निरीक्षण करने वाली वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों लगातार हमला कर रहे हैं।
बता दें कि गश्त कर रही टीम पर एक माह में अतिक्रमण कार्यों ने यह तीसरा हमला किया है। इससे पहले भी अतिक्रमणकारी वन विभाग की टीम पर दो बार हमले कर चुके हैं। जिसमें वन विभाग का एक चौकीदार बुरी तरह से घायल हुआ था।
बता दें कि रेंजर नारायण पटेल की शिकायत पर पिपलोद थाना पुलिस ने 6 नामजाज सहित 15 से अधिक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल पुलिस अब तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। उससे पहले अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर पथराव किया तीसरी घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में भी रेंजर नरेंद्र पटेल की शिकायत पर पिपलोद थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि गुड्डी वन परिक्षेत्र के करीब 5000 हेक्टेयर में अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया था। दिसंबर 2024 में वन विभाग ने जंगल को कब्जा मुक्त करने की मुहिम शुरू की थी। इसी बीच की घटनाएं होती रही। अभियान के तहत ही एक महीने पहले 500 से अधिक पुलिसकर्मियों और वन विभाग की टीम ने जंगल में कार्रवाई कर भूमि को कब्जा मुक्त करवाया था।
यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: शिलांग जेल में सोनम रघुवंशी को मिली फोन करने की छूट, पढ़िए तीन बार किसे किया कॉल
वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह वन विभाग का गश्तीदल दल टाकलखेडा बीट के कक्ष क्रमांक 741 पहुंचा। जहां जांच में पाया गया कि वनक्षेत्र में गत दिनों लगाए गए पौधों को अतिक्रमणकारियों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया व वनभूमि फिर से फसल बोने की तैयारी है।
वन अमला कुछ समझ पाता उससे पहले ही ग्राम रामपूरी रैयत और जूनापानी की तरफ से 100 से अधिक लोगों ने वन अमले पर पथराव शुरू कर दिया गया और गश्तीदल को बंधक बनाने का प्रयास किया गया। जैसे तैसे वनरक्षक व परिक्षेत्र सहायक अपने आप को बचा पाए। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हमलावरों के खिलाफ पिपलोद थाने में शिकायत की गई है।