गोवंश मामले में अपराधियों पर हो कड़ी कार्रवाई
गोवंश वध और क्रूरता संबंधी बढ़ते अपराधों को लेकर आक्रोशित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 08 Jul 2021 09:58:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jul 2021 09:58:40 PM (IST)

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गोवंश वध और क्रूरता संबंधी बढ़ते अपराधों को लेकर आक्रोशित अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गोवंश संबंधी अपराधों की रोकथाम कर अपराधियों को संरक्षण देने वाले तत्व और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग की।
गुरुवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश परिहार को जिले में हो रहे गोवंश संबंधी अपराध को लेकर नाराजगी जताई। अधिवक्ता परिषद स्टडी सर्कल खंडवा जिला प्रभारी अधिवक्ता देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद राष्ट्रीय कार्य परिषद सदस्य सुजान सिंह राठौर के नेतृत्व में इस तरह के बढ़ते अपराधों की रोकथाम और सख्त कार्रवाई के लिए परिषद द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। शहर में कुछ दिन पहले पदमनगर क्षेत्र के कोमल यादव के घर बंधी गाय का वध किया गया। इस मामले में आरोपित और उन्हें आश्रय देने वाले कतिपय तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इसके साथ ऐसे असामाजिक तत्वों के द्वारा जिन्होंने अवैध गतिविधि से कमाए गए रुपयों से संपत्ति जमा की है, उसे राजसात कर या तोड़ने संबंधी कार्रवाई की जाए। इस प्रकार की घटनाओ से लोगों में आक्रोश है। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद जिला अध्यक्ष रविंद्र पवार, महामंत्री गिरीश तिवारी, सदस्य अजय मालवीय, विष्णु अग्रवाल, हृदेश वाजपेई, विजय चौधरी, गुप्तेश्वर सोनी, महेश राठौर, राजेश तिवारी, साकेत धात्रक, प्रीतेश दुबे, प्रशांत सोनी सिंह, राम मोहन रघुवंशी, राहुल सांवले, विजय कोटवानी, गजेंद्र बरकले, चंद्रशेखर डिंडोरे सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।