पेज 13 लीड-----
शहरी क्षेत्र में केंद्रों पर भीड़, ब्लाक मुख्यालय में दोपहर को ही खत्म हुई वैक्सीन ---फफ्लेग
फोटो 21 केएचए 7 - खंडवा के जिला अस्पताल में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोग। नईदुनिया
फोटो 21 केएचए 8 - गणेश गोशाला में टीकाकरण के लिए लगी लाइन। नईदुनिया
फोटो 21केएचए 9 - उर्दू स्कूल घासपुरा में टीकाकरण का इंतजार करते लोग। नईदुनिया
फोटो21केएचए11- शासकीय प्राथमिक शाला परदेशीपुरा में नायब शहर काजी ने लगवाया टीका। नईदुनिया
फोटो21केएचए12- गणेश गौशाला में दुग्ध संघ ने वितरित किया दूध। नईदुनिया
उपलब्धि
- 51 जिलों में सबसे अधिक 163 फीसद हुआ टीकाकरण
-प्रदेश के लक्ष््य पूरा करने वाले जिलों में शामिल हुआ खंडवा
खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 21 जून से टीकाकरण महाअभियान शुुरू हुआ। पहले दिन सोमवार को 163 केंद्रों पर 15 हजार लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य दिया गया। लोगों की जागरुकता व उत्साह के कारण दोपहर दो बजे तक ही लक्ष्य पूरा हो गया। दोपहर दो बजे तक 15043 लोग टीका लगवा चुके थे। शाम पांच बजे तक 24496 लोगों ने टीका लगवा लिया। जिले में लक्ष्य से अधिक कुल 163 फीसद टीकाकरण हुआ। जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा।
अभियान के पहले दिन ही टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतार नजर आई। लोगों में चुनाव में मतदान जैसा उत्साह दिखा। स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में लोगों से जाकर संपर्क किया व टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। केंद्र पर भी क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति की जानकारी लेते रहे। इधर शहरी क्षेत्र में बनाए गए 16 केंद्रों में सबसे अधिक भीड़ गणेश गौशाला में रही। 79 साल के बुजुर्ग दिगंबर धनगर को सी़ढ़ी चढ़ने में दिक्कत होने पर बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर आकर ही टीका लगाया गया। ब्लाक मुख्यालय हरसूद में भीड़ अधिक होने पर टीके खत्म हो गए। सूचना के बाद खंडवा के स्टोर से वैक्सीन भिजवाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अनिल तंतवार ने बताया मंगलवार को रूटीन टीकाकरण होने से कोविड 19 से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान के तहत वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। 12304 डोज स्टाक में हैं जिससे बुधवार को टीकाकरण किया जाएगा।
मंत्री व कलेक्टर ने किया दौरा
वन मंत्री कुंवर डा. विजय शाह व कलेक्टर अनय द्विवेदी ने भी एंजल्स प्लेनेट स्कूल व पंजाब कालोनी स्थित टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाएं देखने के साथ ही अधिक लोगों को टीका लगाए जाने की बात कही। वहीं टीकाकरण के बाद भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
दुग्ध संघ ने बाटा हल्दी वाला दूध
दुग्ध संघ की तरफ से गणेश गौशाला में टीका लगवाने आने वाले लोगों को हल्दी वाला दूध वितरित किया गया। प्रबंधन कमल यादव व प्रबंधक क्षेत्रीय संचालक सुरेंद्र कराहे ने बताया टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों की सेहत के लिए यह सुविधा दी जा रही है। हल्दी वाले दूध से रोग प्रतिरोधकता भी बढ़ेगी।
.........
----नईदुनिया लाइव---- समय की जगह घड़ी बना दें------
जिला अस्पताल
सुबह 9.30 बजे
जिला अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में हर रोज की अपेक्षा कम भीड़ रही। सुबह दस बजे तक 50 लोगों ने टीका लगवाया। केंद्र पर इतनी कम संख्या रहने का प्रमुख कारण यह भी रहा कि शहर के 16 केंद्रों पर लोग बट गए। जिससे इस केंद्र पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या कम रही।
गणेश गौशाला
सुबह 10 बजे
सबसे अधिक भीड़ गणेश गोशाला में टीकाकरण कराने वाले लोगों की रही। दो लाइन लगाकर महिलाओं व पुरुषों को टीका लगाया गया। केंद्र पर आने वाले लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए सदस्यों लोगों के पास जाकर मदद करते रहे। यहां पर संजय नगर, भवानी माता क्षेत्र, शनि मंदिर, पड़ावा सहित अन्य क्षेत्र से भी लोग टीका लगवाने पहुंचे।
उर्दू स्कूल घासपुरा
सुबह 11 बजे
उर्दू स्कूल घासपुरा में सुबह 11 बजे लोग टीकाकरण करने वाली टीम का इंतजार करते रहे। यहां पर दो राजस्व विभाग व नगर निगम के दो कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। टीकाकरण केंद्र है या नहीं उन्हें भी जानकारी नहीं थी। इसी बीच केंद्र पर पहुंचे गणेश पंसीरे, भावेश पंसीरे, भरत, विलास व हरि नाथ ने टीकाकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। कुछ देर के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी कि इस स्कूल को टीकाकरण केंद्र नहीं बनाया गया है। बल्कि दोनों कर्मचारियों को यहां आने वाले लोगों को जागरूक कर अन्य केंद्र पर भेजने के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद टीकाकरण कराने आने वाले लोगों को समझाइश दी गई।
परदेशीपुरा स्कूल
सुबह 11.30 बजे
शासकीय प्राथमिक शाला परदेशीपुरा में नायब शहर काजी सैयद निसार अली ने पहुंचकर पहला टीका लगवाया। उन्होंने समाजजनों सहित सभी लोगों से टीकाकरण कराने की अपील की। टीकाकरण केंद्र पर विधायक देवेंद्र वर्मा ने पहुंचकर शुभारंभ कराया। उन्होंने टीकाकरण शपथ का वाचन कर सभी को टीका लगवाने व लोगों को प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान टीकाकरण नोडल अधिकारी डा. एनके सेठिया, विक्रम मंडलोई, लीला मंडलेकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
अग्रवाल धर्मशाला
दोपहर 12.30 बजे
घंटाघर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सुबह नौ बजे से ही समाज के लोग पहुंचने लगे। 11 बजे के बाद भीड़ कम हुई व दस से 15 लोग ही नजर आए। अध्यक्ष ओम अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने आने वाले लोगों की मदद की व रजिस्ट्रेशन कराया। शाम तक लगभग 300 लोगों ने टीके लगवाए।