खंडवा-पुनासा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व समय में जब ग्रामीण स्तर पर विवाद होता था तो गांव की पंचायत स्तर पर विवाद का निपटारा कर दिया जाता था, लेकिन आज के समय में न्याय के लिए न्यायालय में आना पड़ता है। पंचायत के फैसले एवं न्यायालय के फैसले में अंतर होता है। पंचायत के फैसले से दोनों पक्षकार संतुष्ट होते थे। न्यायालय के अधिकांश फैसले में एक पक्ष संतुष्ट होता है
यह बात शनिवार को पुनासा के ग्राम भगवानपुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वृहद विधिक जागरूकता शिविर में न्यायाधीशगणों ने कही। इस अवसर पर समझाइश दी गई कि मध्यस्थता के माध्यम से आपसी विवादों में समझौता होता है। ग्रामीणों को पीड़ित प्रतिकर योजना तथा महिलाओं के अधिकार व अन्य विभिन्ना कानून के बारे में जानकारी दी गई। शिविर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन व निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष संजीव एस कालगांवकर की अध्यक्षता में हुआ। विशेष न्यायाधीश पीसी आर्य एवं कलेक्टर अनय द्विवेदी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिओम अतलसिया द्वारा कहा गया कि आज आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम ग्राम भगवानुपरा की भूमि पर हो रहा है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य ध्येय है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 (क) जिसके तहत समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त कानूनी सहायता व सभी के न्याय सुनिश्चित करना है। शिविर में पुनासा विधायक नारायण पटेल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी मौजूद रहे।
शासकीय योजनाओं के लगे स्टाल
शिविर में विभिन्ना शासकीय व अशासकीय विभाग व संगठन की ओर से शासकीय योजनाओं के स्टाल लगाए गए। दवाई वितरण एवं सामग्री आदि के प्रचार-प्रसार के लिए शिविर स्थल पर यह स्टाल लगाए गए थे। इसमें लोगों को पम्पलेट, बैनर, सामग्री एवं निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई। लोगों को कानूनी के प्रति जागरूक किया गया। शिविर स्थल पर मंचासीन अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण भी किया गया। आयोजित शिविर में पशुपालन एवं डेयरी विभाग पुनासा से डा.ज्योति भावरे, भारतीय स्टेट बैंक पुनासा ब्लाक से अभिषेक ठाकुर, शासकीय आयुष विभाग बेढ़ानी से डा.शाश्वत रोमड़े, डाक विभाग निमाड़ खेडी से बहादुर सिंह सोलंकी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। शिविर में अध्यक्ष द्वारा स्कूल छात्राओं एवं विधि छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रश मंडलोई जिला विधिक सहायता अधिकारी ने किया। आभार जितेंद्र मेहर न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनासा ने माना।