कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, एक घंटे खंडवा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि जलगांव कंट्रोल रूम को कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना फोन पर मिली थी। उन्होने यह जानकारी औरंगाबाद कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन इस दौरान भोपाल रेल मंडल में होने से सूचना से भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम को अवगत करवाया गया। भोपाल से हमे ट्रेन में बम होने की सूचना मिली।
Publish Date: Sat, 17 May 2025 05:31:36 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 May 2025 10:48:56 PM (IST)
कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना पर डाग स्क्वाट की मदद से जांच करती पुलिस टीम। नईदुनियाHighLights
- जांच में निकली अफवाह, 1 घंटे खंडवा स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन।
- जीआरपी,आरपीएफ, पुलिस ने डाग स्क्वाड की मदद से की जांच।
- बम या अन्य कोई सामग्री ना मिलने से सभी यात्रियों को राहत मिली।
नईदुनिया प्रतिनिधि,खंडवा। इटारसी से भुसावल की ओर जा रही वाराणसी- लोकमान्य तिलक कामायनी एक्सप्रेस में बम होने से सूचना से रेलवे महकमें में हडकंप मच गया। ट्रेन खंडवा पहुुंचने पर यात्री को कोच से उतारकर करीब एक घंटे सघन जांच की गई। जांच में कोई भी विस्फोटक या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। ट्रेन क्रमांक़ 11072 कामायनी एक्सप्रेस के कोच एस-4, एस-5 या बी-4 ,बी-5 में बम होने की सूचना जीआरपी पुलिस खंडवा को दोपहर करीब 12.42 बजे भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम से मिली थी।
![naidunia_image]()
- इस पर जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने तत्काल आरपीएफ,सिटी पुलिस और रेलवे के अधिकारियों को दी। सूचना के समय ट्रेन तलवड़िया रेलवे स्टेशन के पास थी।
- ट्रेन खंडवा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पांच पर पहुंचते ही जीआरपी,आरपीएफ, कोतवाली थाने की पुलिस टीम ने डाग स्क्वाड की मदद से ट्रेन की जांच शुरू की।
- बताए गए कोच में कुछ नहीं मिलने पर सभी कोच की जांच की गई। इस दौरान एक लावारिस बैग मिलने पर बम निरोधक दस्ते व प्रशिक्षित डाग की मदद से तलाशी लेने पर कुछ नहीं मिला।
- जांच के चलते करीब एक घंटे तक ट्रेन खंड़वा स्टेशन पर रोकनी पड़ी। बम या अन्य कोई सामग्री नहीं मिलने से सभी राहत मिली। इसके बाद ट्रेन को भूसावल की ओर दोपहर करीब 1.55 बजे रवाना किया गया।जीआरपी थाना प्रभारी एमपी ठक्कर ने बताया कि जलगांव कंट्रोल रूम को कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना फोन पर मिली थी।
उन्होंने यह जानकारी औरंगाबाद कंट्रोल रूम को दी। ट्रेन इस दौरान भोपाल रेल मंडल में होने से सूचना से भोपाल जीआरपी कंट्रोल रूम को अवगत करवाया गया।
भोपाल से हमे ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। तत्काल आरपीएफ ,सिटी पुलिस और स्टेशन मास्टर को अवगत करवाया गया। ट्रेन की जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। - कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर जांच की गई। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटा खंडवा में रोकना पड़ा। जांच उपरांत भुसावल की ओर रवाना किया गया। अरविंद साहा, स्टेशन मैनेजर,खंडवा।