शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदात करने वाले बदमाश दो गिरफ्तार
आरोपियों से जीआरपी इकाई भोपाल के अन्य थानों के अपराधो मे संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
By gajendra.nagar
Edited By: gajendra.nagar
Publish Date: Thu, 10 Feb 2022 10:12:47 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Feb 2022 10:12:47 PM (IST)

खंडवा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शौक पूरे करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदात करने वाले बदमाश और उसके सहयोगी को शासकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश के पास से करीब तीन माह पहले महिला यात्री का मंगलसूत्र और नगदी राशि के अलावा अपने शौक के लिए खरीदी गई दो कारें सहित साढ़े आठ लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाश आदतन बदमाश है। उस पर खंडवा और हरदा जीआरपी में 13 से अधिक चोरी के मामले दर्ज है।
जीआरपी खंडवा को ट्रेनों के आरक्षित कोच में चोरी की वारदात करने वाले बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया कि 15 नवंबर 2021 को ट्रेन क्रमांक 02168 एलटीटी स्पेशल एक्सप्रेस के कोच एस-सेवन बर्थ 67 पर महिला यात्री 55 वर्षीय रेखा जगन्नााथ गड़री निवासी 504, विंग मल्हार वेणु सोसाइटी फुले रोड डोंबिवली वेस्ट जिला ठाणे (महाराष्ट्र) स्वजनों के साथ बनारस से कल्याण की यात्रा कर रही थी। रात्रि 1:45 बजे के लगभग हरदा स्टेशन के पास उसे नींद लग गई थी। लगभग 3:30 बजे ट्रेन रेलवे स्टेशन खंडवा पहुंचने पर उसकी नींद खुली तो सोते समय सिरहाने से रखा पर्स गायब था। पर्स में सोने का मंगलसूत्र जिसमें सोने और काले मोती, एक छोटे पेंडल के साथ वजन पांच ग्राम कीमती 24 हजार रुपये, एक मोबाइल विवो कंपनी दस हजार रुपये और नगदी साढ़े दस हजार रुपये थे। तलाश करने पर कोच के बाथरूम में खाली पर्स मिला। फरियादी की शिकायत पर थाना जीआरपी खंडवा में अज्ञात बदमाश के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
इसकी विवेचना के दौरान मुखबिर, सूचना एवं तकनीकी विश्लेषण से मोबाइल हरदा में 26 वर्षीय जुनैद खान पुत्र मंसूर खान निवासी इमलीपुरा, हरदा द्वारा उपयोग करने की जानकारी मिली। संदेही की घेराबंदी कर पकड़ने पर उसने मोबाइल सत्तू राजपूत निवासी हरदा से खरीदना बताया। आरोपित सत्तू की लगातार तलाश करने और संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। हाल ही में सात फरवरी को मुखबिर की सूचना पर उसे जीआरपी की टीम ने पकड़ा। ट्रेन में चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चुराया। सोने का मंगलसूत्र हरदा के सराफा व्यापारी 24 वर्षीय सिद्धार्थ गोयल पुत्र वीरेंद्र गोयल निवासी हरदा को बेचना बताया। जीआरपी ने व्यापारी से सोने का मंगलसूत्र कीमती 24 हजार रुपये का जब्त कर उसे भी आरोपी बनाया है। इस मामले में आरोपित राजेश की पुलिस को तलाश है।
आठ अन्य अपराध कबूलें
आरोपी सत्तू से अपराधो के संबंध मे पूछताछ करने पर उसे अपने साथी 20 वर्षीय राजेश उर्फ फुल्लू पुत्र फुलसिंह निवासी हरदा के साथ में आठ अन्य अपराध करना कबूल किया है। चोरी की राशि से कारें खरीदने की बात कही। साथ ही अन्य महंगे शौक पूरे करने और शान-शौकत दिखाने के लिए चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपितों द्वारा उक्त दोनों कारों का उपयोग अपराध करने के लिए आवागमन करने मे भी किया गया। आरोपियों से जीआरपी इकाई भोपाल के अन्य थानों के अपराधो मे संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
बदमाश से जब्त सामान
एक सोने के मंगलसूत्र के मोती और काले मोती, एक छोटा पैंडल वजन पांच ग्राम कीमती 24 हजार रुपये, एक मोबाइल, दस हजार रुपये और साढ़े दस हजार रुपये नकद कुल कीमती 44 हजार 500 रुपये जब्त किए गए है। इसके अलावा आरोपित से अन्य अपराधों से मिली क्रय की गई एक हुंडई कार और एक मारुति सुुकी स्विफ्ट कार कीमती आठ लाख रुपये जब्त की है। इस प्रकार आरोपित से कुल 8,44, 500 रुपये मूल्य का माल व नकदी जब्त की गई है।
इस टीम ने बदमाश को दबोचा
ट्रेनों में चोरी की वारदात देने वाले इस बदमाश को पकड़ने में उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी अर्चना शर्मा के अलावा सउनि शेख मकसूद, अन्नाीलाल पटेल, सउनि एमएस ठाकुर, आरक्षक कमलेश नरवरिया, संदीप मीना, शिव कुमार, माया शंकर यादव, विजय बांके, महिला आरक्षक नंदिनी तंवर की सराहनीय भूमिका रही है।
जीआरपी में दर्ज है 13 प्रकरण
आरोपित 21 वर्षीय सत्तू उर्फ सत्यनारायण उर्फ वीर सिंह पुत्र विष्णु प्रसाद राजपूत निवासी हरदा आदतन अपराधी है। उस पर ट्रेनों में चोरी के कई मामले दर्ज है। खंडवा जीआरपी थाने में वर्ष 2018 से चोरी के 13 मामले दर्ज है।