Road Accident: खंडवा जिले में दर्दनाक हादसा, एक साथ भिड़े तीन वाहन, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Khandwa Road Accident: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तीन वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोग की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इस समय इलाज चल रहा है। एक ही घर में तीन मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
Publish Date: Tue, 29 Jul 2025 07:46:21 PM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Jul 2025 07:46:21 PM (IST)
तीन वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौतनईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। जिले में मंगलवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तीन वाहनों की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोग जिसमें पिता, दादा और पुत्र की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मंगलवार शाम करीब चार बजे खंडवा-इंदौर नेशनल हाईवे पर बोलेरो और टवेरा कार की टक्कर हो गई। इसी रोड पर चल रही बाइक भी इनकी चपेट में आ गई।
घटना स्थल पर दो लोगों की मौत
घटना स्थल पर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक एक बच्चे को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना छैगांव माखन थाना क्षेत्र रोशिया गांव के पास की।
पुलिस के अनुसार राहगीरों से सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां बोलेरा, टवेरा, और बाइक की टक्कर हो गई, जिसमें 35 वर्षीय विनोद पुत्र लक्ष्मण रायकवार, 55 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र भाईराम निवासी चिचगोन ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
खंडवा जिला अस्पताल रेफर किए गए घायल
वहीं अन्य चार घायलों को एंबुलेंस से खंडवा जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां अंशु पुत्र विनोद ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही तीन घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद स्वजनों की जिला अस्पताल में भीड़ लग गई। एक ही घर में तीन मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया। पुलिस ने मृतकों के शव मर्चुरी में रख वाहन जब्त कर लिए हैं।