Trains from Khandwa: खंडवा से गुजरने वाली चार ट्रेनें 17 अक्टूबर तक रहेंगी रद
Trains from Khandwa: पुणे-मनमाड़ के बीच काष्टी से बेलवंडी के बीच लगभग 25 किलोमीटर मार्ग में रेल दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए समय समय पर रेल गाड़ियों को रद व विलंब से चलाने का निर्णय लिया है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 04 Oct 2022 11:20:56 PM (IST)
Updated Date: Wed, 05 Oct 2022 12:42:17 PM (IST)

Trains from Khandwa: खंडवा। पुणे-मनमाड़ के बीच काष्टी से बेलवंडी के बीच लगभग 25 किलोमीटर मार्ग में रेल दोहरीकरण का कार्य किया जाना है। इसके लिए समय समय पर रेल गाड़ियों को रद व विलंब से चलाने का निर्णय लिया है। खंडवा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को भी रद किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 02132 जबलपुर-पुणे विशेष 9 व 16 अक्टूबर को व 02131 पुणे-जबलपुर विशेष 10 व 17 अक्टूबर को रद रहेगी। 01922 झांसी-पुणे विशेष 5 व 12 अक्टूबर को और 01921 पुणे-झांसी विशेष 6 व 13 अक्टूबर को रद रहेगी। 22172 रानी-कमलापति पुणे हमसफर 8 व 15 अक्टूबर को और 22171 पुणे-रानी कमलापति हम सफर 9 व 16 अक्टूबर को रद रहेगी।
रेलवे गेट पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
खिरकिया। रेलवे गेट पार कर रहे वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब नवरात्र उत्सव को लेकर नगर में खासी भीड़ थी। वहीं रेलवे गेट पर राहगीरों का दबाब था। रात्रि में करीब आठ बजे रेलवे गेट क्रमांक 195 के किमी 637/31 पर 52 वर्षीय आत्माराम पुत्र मांगीलाल निवासी राजीव नगर खिरकिया गेट की ट्रेन नंबर 12618 मंगला एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। दुर्घटना में शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना मिलने पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। मंगलवार को प्रातः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीएम कराया गया। जांच अधिकारी रूपसिंह धाकड़ ने बताया कि रेलवे गेट पार करते समय यह हादसा हुआ है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।