नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। जिला अस्पताल में आए दिन घटनाएं सामने आती है। इस बार यहां एक भर्ती एक मरीज ने दूसरे मरीज के स्वजन से खाना खाने के बाद पानी नहीं देने की बात पर चाकू मारकर घायल कर दिया। मामले में मोघट पुलिस ने आरोपित मरीज को हिरासत में लिया है।
मामले में मोघट पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है चाकू मारने वाला मरीज मानसिक रुप से विक्षिप्त है जो कि दो साल से अस्पताल में ही उपचार करवा रहा है।
उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मैं उसे देखने के लिए शनिवार को जिला अस्पताल आया। उससे मुलाकात के बाद मैं खाना खाने निकला।
तभी यहां के एक मरीज ने मुझसे खाना मांगा, मैंने उसे खाना खिलाया और बाद में उसने मुझे चाकू मार दिया। सूचना पर मोघट पुलिस पहुंची और चाकू मारने वाले मरीज को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार मरीज की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
चाकू मारने वाले मरीज ने बताया कि मैं यहां दो साल से भर्ती हूं, यहां एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट करते रहते हैं।कोई ध्यान नहीं देता है।शनिवार को मुझे घबराहट हो रही थी।
मैंने स्टाफ से बोतल लगाने को कहा तो उन्होंने कहा कि गोली खाके आराम करो।इसके बाद एक व्यक्ति ने मुझे खाना दिया और पानी नहीं दिया तो मैंने उसे चाकू मार दिया। अब पुलिस कस्टडी में मेरा उपचार ठीक से होगा।